Advertisement

जेल में तलाशी, मोबाइल और गांजा बरामद

बिहार के खगड़िया जिले के मंडल कारागार में सोमवार देर रात की गई तलाशी में कैदी वॉर्ड से 14 मोबाइल फोन, कई मोबाइल चार्जर और मादक पदार्थ बरामद किए गए.

आईएएनएस
  • खगड़िया,
  • 07 मई 2013,
  • अपडेटेड 3:24 PM IST

बिहार के खगड़िया जिले के मंडल कारागार में सोमवार देर रात की गई तलाशी में कैदी वॉर्ड से 14 मोबाइल फोन, कई मोबाइल चार्जर और मादक पदार्थ बरामद किए गए. पुलिस ने मंगलवार को बताया कि जेल उपाधीक्षक जितेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में की गई तलाशी में कैदी वार्ड से 14 मोबाइल फोन, 10 मोबाइल चार्जर, गांजा सहित कई आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया.

Advertisement

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जेल के अंदर ये सामान कैसे पहुंचा, इसकी जांच कराई जा रही है. जिन कैदियों के पास से मोबाइल फोन बरामद किए गए, उनके खिलाफ स्थानीय थाना में मामला भी दर्ज कराया जा रहा है.

गौरतलब है कि इस जेल में कई दुर्दात आपराधी और नक्सली बंद हैं. करीब एक महीने पहले भी खगड़िया जेल के कैदी वार्ड में ली गई तलाशी में 12 मोबाइल फोन और सिम कार्ड सहित कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement