Advertisement

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर 20 अप्रैल से शुरू होगी मोबाइल, TV, लैपटॉप की बिक्री

सरकार ने कहा है कि 20 अप्रैल से ऐमेजॉन, फ्लिपकार्ट और स्नैपडील जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के जरिए मोबाइल फोन्स, TV, रेफ्रिजिरेटर्स, लैपटॉप और स्टेशनरी आइटम्स की बिक्री की जाएगी.

Photo For Representation Photo For Representation
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 6:43 PM IST

सरकार की तरफ से गुरुवार को कहा गया कि 20 अप्रैल से ऐमेजॉन, फ्लिपकार्ट और स्नैपडील जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के जरिए मोबाइल फोन्स, TV, रेफ्रिजिरेटर्स, लैपटॉप और स्टेशनरी आइटम्स की बिक्री की जाएगी. ये जानकारी न्यूज एजेंसी PTI के हवाले से मिली है.

गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ये स्पष्टीकरण केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला द्वारा तीन मई तक बढ़ाए गए लॉकडाउन अवधि के लिए संशोधित दिशानिर्देश जारी किए जाने के एक दिन बाद दिया है.

Advertisement

अधिकारी ने कहा है कि मोबाइल फोन्स, टीवी और लैपटॉप्स जैसे इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स 20 अप्रैल से ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे. हालांकि, ई-कॉमर्स कंपनियों की डिलीवरी वैन को सड़कों पर चलने के लिए अधिकारियों से अनुमति लेनी होगी.

ये भी पढ़ें: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सॉफ्टवेयर बना कर जीत सकते हैं 2.4 करोड़ रुपये, सरकार दे रही मौका

बुधवार को जारी की गई गाइडलान में कमर्शियल और निजी प्रतिष्ठान को विस्तारित लॉकडाउन के दौरान संचालित करने की अनुमति दी गई थी. मंत्रालय ने कहा 'ई-कॉमर्स ऑपरेटरों द्वारा उपयोग किए जाने वाले वाहनों को आवश्यक अनुमति के साथ चलाने की अनुमति दी जाएगी.'

गृह मंत्रालय के पिछले नोटिफिकेशन में विशेष रूप से कहा गया था कि ई-कॉमर्स प्लेटफार्म्स को केवल जरूरी सामान जैसे भोजन, फार्मासुटिकल और मेडिकल इक्विपमेंट बेचने की अनुमति है.

Advertisement

सरकार के इस कदम से इंडस्ट्रियल और कमर्शियल एक्टिविटीज में फिर से तेजी आएगी, जो लॉकडाउन के चलते 25 मार्च से ठप पड़ी हुई हैं. बड़ी संख्या में लोग ऐसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के लॉजिस्टिक्स और डिलीवरी से जुड़े हुए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement