Advertisement

अहमदाबाद पहुंचे मोदी, बीजेपी नेताओं ने किया स्वागत

अपने दौरे को लेकर मोदी ने कहा,  "साबरमती आश्रम के शताब्दी वर्ष के तौर पर यहां आने का मौका मिला है. गुजरात में आपने मुझे काम करते देखा है. विकास... विकास... विकास... एक ही माला, एक ही जाप... गुजरात का विकास देश का विकास. सबका साथ सब का विकास के साथ आगे बढ़ें."

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 29 जून 2017,
  • अपडेटेड 12:20 PM IST

गुजरात दौरे पर अहमदाबाद पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अहमदाबाद एयरपोर्ट पर एक कार्यक्रम को संबोधित किया. अपने संबोधन के दौरान उन्होंने एक बार फिर गुजरात में पानी की समस्या को उठाया. इससे पहले बीजेपी नेताओं ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया. मोदी को एयरपोर्ट पर रिसीव करने गुजरात सीएम विजय रूपानी भी पहुंचे थे. उन्होंने गुलाब का फूल देकर मोदी का स्वागत किया.

Advertisement

 

 

 

 उन्होंने कहा, "गुजरात के विकास में पानी हमेशा बड़ी समस्या रहा है, मैं जब मुख्यमंत्री था और भारत सरकार की अलग-अलग मीटिंग में पानी की समस्या को लेकर चर्चा करता था, गुजरात का कितना धन पानी के लिए हमें खर्च करना पड़ता है मैं उन्हें समझाता था. लेकिन कई राज्य और केन्द्र सरकार को पता नहीं चलता था कि समस्या इतनी बड़ी है.

 मोदी ने आगे कहा, "नर्मदा के पानी को लेकर कई बार अपना पक्ष रखा, गुजरात में जितनी सरकार बनी उन्होंने अपने प्रयास किए पानी के लिए, रुकावट कई आई लेकिन अब उनके स्थान बिंदु पर पहुंचे. गुजरात की शक्ति सालों-साल बढ़ी. सुप्रीम कोर्ट ने बहुत अच्छा जजमेन्ट दिया. मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र की सरकार ने समस्या को समझा. मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र की सरकार बीजेपी की होने की वजह से मदद की. मैं उनका आभारी हूं."

Advertisement

 अपने दौरे को लेकर मोदी ने कहा,  "साबरमती आश्रम के शताब्दी वर्ष के तौर पर यहां आने का मौका मिला है. गुजरात में आपने मुझे काम करते देखा है. विकास... विकास... विकास... एक ही माला, एक ही जाप... गुजरात का विकास देश का विकास. सबका साथ सब का विकास के साथ आगे बढ़ें."

 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement