
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को राष्ट्र को शिक्षक दिवस की बधाई दी.
प्रधानमंत्री ने एक बयान में कहा, 'शिक्षक दिवस पर शिक्षक समुदाय को बधाई देता हूं और उन्हें सलाम करता हूं. मैं महान विद्वान और शिक्षक डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि देता हूं.
उल्लेखनलीय है कि भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस के अवसर पर शिक्षकों के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए भारत भर में शिक्षक दिवस 5 सितंबर को मनाया जाता है.
इनपुट: IANS