Advertisement

जकरबर्ग से भावुक स्वर में बोले PM मोदी- हर किसी के जीवन में मां का सबसे बड़ा योगदान

PM नरेंद्र मोदी ने अमेरिका में फेसबुक के दफ्तर जाकर मार्क जकरबर्ग के सवालों के जवाब दिए. मोदी ने जकरबर्ग से कहा कि आज के दौर में सोशल मीडिया की अहमियत काफी बढ़ गई है. इसके जरिए दो देशों के लोग एक-दूसरे से जुड़ते हैं.

मार्क जकरबर्ग से बात करते PM नरेंद्र मोदी मार्क जकरबर्ग से बात करते PM नरेंद्र मोदी
aajtak.in
  • सैन होजे,
  • 27 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 2:58 PM IST

PM नरेंद्र मोदी ने अमेरिका में फेसबुक के दफ्तर जाकर मार्क जकरबर्ग के सवालों के खुलकर जवाब दिए. मोदी ने जकरबर्ग से कहा कि आज के दौर में सोशल मीडिया की अहमियत काफी बढ़ गई है. इसके जरिए दो देशों के लोग एक-दूसरे से जुड़ते हैं.

मोदी ने कहा, 'भारत में दो चीजों पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है- एक आधारभूत ढांचा, दूसरा डिजिटल ढांचा.' मोदी ने कहा कि विकास के लिए जितना हाइवे जरूरी है, उतना ही I-WAY भी जरूरी है.

Advertisement

भारत में विकास की चर्चा करते हुए मोदी ने कहा कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है. भारत में जो काम 40 साल में नहीं हुआ, वो 100 दिन में हुआ.

पीएम मोदी ने कहा, 'सरकार में पारदर्शी गवर्नेंस के लिए तकनीक बहुत बड़ी ताकत है. अगले पांच साल में भारत के सभी गांवों को फाइबल ऑप्टिकल से जोड़ने का लक्ष्य है.'

प्रधानमंत्री ने कहा, 'सोशल मीडिया ने विश्व को एक परिवार बना दिया है. मैं चीन में भी सोशल मीडिया पर एक्टिव हूं. कूटनीति का यह रूप किसने सोचा था?'

अपने बचपन के दिनों की चर्चा करते हुए मोदी ने कहा, 'मैंने बचपन में चाय बेची है. मेरे पिताजी नहीं हैं. 90 साल की मां सारे काम करती हैं. मां ने पहले दूसरे के घरों में बर्तन धोए हैं.' अपने माता-पिता के बारे में बात करते हुए मोदी भावुक होकर रो पड़े.

Advertisement

नरेंद्र मोदी फेसबुक मुख्यालय पहुंचने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं. मोदी से मुलाकात के ठीक पहले मार्क जकरबर्ग ने फेसबुक पर अपनी प्रोफाइल फोटो बदलकर अनोखे तरीके से 'डिजिटल इंडिया' को अपना समर्थन दिया. मार्क जकरबर्ग के बाद PM मोदी ने भी फेसबुक प्रोफाइल पिक्चर बदलने में देर नहीं लगाई.

इससे पहले, मोदी ने अमेरिका में कहा कि डिजिटल इंडिया से देश की कार्यशैली और जीवनशैली में बदलाव आएगा. उन्होंने कहा कि गूगल की मदद से 500 रेलवे स्टेशन पर फ्री वाई-फाई की सुविधा मिलेगी.

'24 घंटों का काम अब 24 मिनटों में संभव'
इससे पहले, पीएम मोदी ने डिजिटल इंडिया डिनर पर कहा कि उनकी सरकार का 'डिजिटल इंडिया' कार्यक्रम देश के सुदूर हिस्सों के लोगों की जिंदगी में बदलाव लाएगा और देश की कार्यशैली में भी व्यापक परिवर्तन लाएगा. प्रौद्योगिकी के प्रभाव की बात करते हुए मोदी ने कहा कि इसकी मदद से सरकार बड़े आंकड़ों से निपटने का जो काम पहले 24 घंटों में करती थी, वही काम अब 24 मिनटों में संभव है.

500 रेलवे स्टेशनों में वाई-फाई सुविधा जल्द
मोदी ने घोषणा की कि गूगल बेहद जल्दी 500 रेलवे स्टेशनों में वाई-फाई सुविधा प्रदान करेगा. साथ ही सरकार ग्रामीण क्षेत्रों और शहरों में साझा सेवा केंद्रों की स्थापना करेगी और तकनीक की मदद से स्मार्ट शहर बसाएगी.

Advertisement

तकनीकी से मिलेगा ज्यादा जवाबदेह शासन
पीएम मोदी ने कहा डिजिटल इंडिया की मदद से सरकार शासन शैली में परिवर्तन लाएगी, उसे ज्यादा पारदर्शी, जवाबदेह, सुलभ और सहभागी बना पाएगी. बेहतर शासन के लिए ई-गवर्नेंस के बाद अब एम-गवर्नेंस (मोबाइल गवर्नेंस) की बारी है.

 

डिजिटल लॉकर बनाने की योजना
मोदी ने कहा कि सरकार गैर कागजी लेन-देन को बढ़ाना चाहती है और इसके लिए हर नागरिक के लिए डिजिटल लॉकर स्थापित करने की योजना की घोषणा की गई, जिसमें निजी दस्तावेजों को रखा जा सके और विभिन्न विभागों में उनका इस्तेमाल किया जा सके.

मोदी ने कहा हम अपनी सवा सौ करोड़ की जनता को डिजि‍टल रूप से जोड़ना चाहते हैं. सरकार वाई-फाई हॉटस्पॉट्स का विस्तार कर रही है.

स्थानीय भाषाओं में हो कोर्स की किताब
मोदी ने कहा कि उपलब्धता का अर्थ यह भी है कि पाठ्य सामग्री स्थानीय भाषाओं में उपलब्ध हो. मोदी ने कहा, 'मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया और डिजाइन इन इंडिया की परिकल्पना के तहत हम अच्छी गुणवत्ता और कम कीमत के उत्पाद को बढ़ावा देंगे.'

मोदी ने कहा कि विभिन्न सेवाओं को जोड़ने के साथ ही उनकी सरकार डाटा गोपनीयता और सुरक्षा, बौद्धिक संपदा अधिकार और साइबर सुरक्षा को अहमियत देगी.

भारत व अमेरिका की साझेदारी अहम
भारत और अमेरिका साझेदारी को इस सदी की महत्वपूर्ण साझेदारी बताते हुए मोदी ने कहा, 'एशिया प्रशांत क्षेत्र इस सदी की दिशा तय करेंगे और भारत तथा अमेरिका इसके दो किनारे पर बसे हुए हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement