Advertisement

मोदी सरकार का 6 करोड़ लोगों को बड़ा तोहफा, PF पर ब्‍याज दर में किया इजाफा

सीबीटी की बोर्ड मीटिंग में ब्‍याज दर में 0.10 फीसदी की बढ़ोतरी के प्रस्‍ताव पर मुहर लग गई है.

aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 21 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 5:56 PM IST

लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार ने नौकरीपेशा लोगों को बड़ा तोहफा दिया है. दरअसल, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी EPFO ने प्रॉविडेंट फंड (PF) पर ब्याज दर में इजाफा किया है. वित्त वर्ष 2018-19 के लिए प्रॉविडेंट फंड पर ब्‍याज दर 8.65 फीसदी कर दी गई. इससे पहले ईपीएफओ ने 2017-18 में अपने अंशधारकों को पीएफ पर 8.55 फीसदी का ब्याज दिया था. इस हिसाब से पीएफ में 0.10 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. आसान भाषा में समझें तो नौकरीपेशा लोगों को पीएफ पर सरकार अब पहले से ज्‍यादा ब्‍याज देगी. इसका फायदा 6 करोड़ नौकरीपेशा लोगों को मिलेगा. 

Advertisement

सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टी सीबीटी की गुरुवार को बैठक में यह अहम फैसला लिया गया. यह बॉडी ही पीएफ पर ब्याज दर की सिफारिश करती है. बोर्ड की मंजूरी के बाद अब प्रस्ताव को वित्त मंत्रालय से सहमति की जरूरत होगी. श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि ईपीएफओ के न्यासियों के केंद्रीय बोर्ड (सीबीटी) के सभी सदस्यों ने यहां एक बैठक में यह निर्णय लिया. उन्‍होंने कहा कि अब इस प्रस्ताव को वित्त मंत्रालय के पास भेजा जाएगा. वित्त मंत्रालय से अनुमति मिलने के बाद ब्याज को उपयोक्ताओं के खाते में डाल दिया जाता है.

बता दें कि ईपीएफओ ने 2017-18 में अपने अंशधारकों को पीएफ पर 8.55 फीसदी का ब्याज दिया है. यह पिछले 5 साल में सबसे कम था. वहीं अगर 2016-17 की बात करें तो पीएफ पर 8.65 फीसदी ब्‍याज दर था. यानी अब एक बार फिर पीएफ पर वही ब्‍याज दर मिलेगा जो वित्‍त वर्ष 2016-17 में मिल रहा था. वहीं 2015-16 में 8.8 फीसदी का ब्याज मिला था. इसके अलावा 2013-14 और 2014-15 में ब्याज दर 8.75 फीसदी थी.

Advertisement

बता दें कि अगले कुछ महीनों में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनाव से पहले सरकार की ओर से नौकरीपेशा और किसानों को लुभाने के लिए कई बड़े फैसले लिए गए हैं. किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की निश्चित राशि देने का ऐलान किया गया है तो वहीं 15 हजार से कम कमाई करने वाले मजदूर वर्ग के लोगों के लिए पेंशन स्‍कीम लॉन्‍च की गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement