Advertisement

अयोध्या में जल्द बने राम मंदिर, टूट रहा है लोगों का सब्र: गिरिराज सिंह

अयोध्या में राम मंदिर बनाने को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बयान दिया है. गिरिराज ने कहा कि मंदिर अयोध्या में जल्द से जल्द बनना चाहिए, क्योंकि लोगों का सब्र अब जवाब देने लगा है.

गिरिराज सिंह (फाइल फोटो) गिरिराज सिंह (फाइल फोटो)
रोहित कुमार सिंह/देवांग दुबे गौतम
  • पटना,
  • 20 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 9:30 PM IST

अयोध्या में राम मंदिर बनाने को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि मंदिर अयोध्या में जल्द से जल्द बनना चाहिए, क्योंकि लोगों का सब्र अब जवाब देने लगा है.

बता दें कि राम मंदिर बनाने को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर दबाव बढ़ता जा रहा है. नागपुर में विजयादशमी के मौके पर मोहन भागवत ने भी एक तरह से प्रधानमंत्री मोदी को मंदिर पर फाइनल अल्टीमेटम दिया था. भागवत ने कहा कि मंदिर के लिए अदालत के फैसले का इंतजार ना करें, संसद में कानून लाएं और अयोध्या में राम का मंदिर बनवाएं.

Advertisement

गिरिराज सिंह ने कहा कि देश के 100 करोड़ जनता की चाहत है कि अयोध्या में राम मंदिर जल्द से जल्द बने मगर कांग्रेस पार्टी इसमें बाधक बन रही है. केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के प्रवक्ता और वकील कपिल सिब्बल हर बार उच्चतम न्यायालय में यह बात रखते हैं कि इस मामले की सुनवाई बंद कर देनी चाहिए.

गिरिराज सिंह ने उच्चतम न्यायालय से अपील की कि वे इस पूरे मामले की जल्द से जल्द सुनवाई करे और एक फैसला दे. गिरिराज ने कहा कि अयोध्या में मंदिर बनने का मुद्दा 100 करोड़ लोगों की आकांक्षा और श्रद्धा से जुड़ा हुआ है. गिरिराज ने कहा कि बरसों से लोग चाहते हैं कि अयोध्या में राम मंदिर बने और इसको लेकर अब उनके सब्र का बांध टूट रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement