Advertisement

सैनिकों को मोदी सरकार का दिवाली गिफ्ट- बस 1 रुपये/मिनट में करेंगे सैटेलाइट फोन से बात

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने सेना और अर्द्धसैनिक बलों के जवानों को दिवाली पर शानदार तोहफा दिया है. दूर-दराज के इलाकों में तैनात जवान अब अपने प्रियजनों से महज एक रुपये प्रति मिनट की दर से सैटेलाइट फोन से बात कर सकेंगे. अभी उन्हें इसके लिए पांच रुपये प्रति मिनट की दर से पैसे भरने होते थे. नई दरें दीपावली के दिन यानी गुरुवार से ही लागू हो जाएंगी.

सैनिकों से मिलते पीएम मोदी (फाइल फोटो) सैनिकों से मिलते पीएम मोदी (फाइल फोटो)
अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली,
  • 18 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 10:33 PM IST

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने सेना और अर्द्धसैनिक बलों के जवानों को दिवाली पर शानदार तोहफा दिया है. दूर-दराज के इलाकों में तैनात जवान अब अपने प्रियजनों से महज एक रुपये प्रति मिनट की दर से सैटेलाइट फोन से बात कर सकेंगे. अभी उन्हें इसके लिए पांच रुपये प्रति मिनट की दर से पैसे भरने होते थे. नई दरें दीपावली के दिन यानी गुरुवार से ही लागू हो जाएंगी.

Advertisement

दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा ने इसकी घोषणा करते हुए कहा, ‘दीपावली की पूर्व संध्या पर हम घोषणा कर रहे हैं कि दूरस्थ इलाकों में तैनात सश्स्त्र बलों तथा अर्द्धसैनिक बलों के जवान अब एक रुपये प्रति मिनट की दर से सैटेलाइट फोन से बात कर सकेंगे. इससे वह अपने परिजनों से कम खर्च में ज्यादा बात कर सकेंगे.’

सिन्हा ने सैटेलाइट फोन पर लिए जाने वाले किराये को भी दिवाली के दिन से खत्म करने की घोषणा की. उन्होंने कहा, ‘अभी सुरक्षा बलों को सैटेलाइट फोन कनेक्शन के लिए प्रति माह 500 रुपये किराया देना होता है. कल से उन्हें कोई किराया देने की जरूरत नहीं है.’

सैटेलाइट फोन सेवा पहले टाटा कम्यूनिकेशंस दिया करती थी. अब यह सेवा सार्वजनिक कंपनी बीएसएनएल दे रही है. शुरुआत में 2009-10 में इसकी कॉल दरें एक रुपये प्रति मिनट थीं जिसे हर पांच साल में संशोधित किया जाना था. उन्होंने कहा, 'हमने तय किया है कि दरें एक रुपये प्रति मिनट ही रहेंगी न कि बढ़ी हुई पांच रुपये प्रति मिनट की दर.’

Advertisement

अभी देश में 2500 सैटेलाइट फोन कनेक्शन परिचालन में हैं. दूरसंचार सचिव अरुणा सुंदरराजन ने कहा कि इससे हर साल तीन-चार करोड़ रुपये का नुकसान होगा, जिसका वहन सरकार करेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement