Advertisement

'स्वच्छ भारत' को नई दिशा देंगे परमेश्वरन अय्यर, पेयजल-स्वच्छता मंत्रालय के सचिव नियुक्त

कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने अय्यर की नियुक्ति को मंजूरी दी है, जिन्होंने भारतीय प्रशासनिक सेवा से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली थी.

1981 बैच के आईएएस अधिकारी हैं अय्यर 1981 बैच के आईएएस अधिकारी हैं अय्यर
स्‍वपनल सोनल/BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 03 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 7:50 AM IST

पूर्व आईएएस और चर्चित स्वच्छता विशेषज्ञ परमेश्वरन अय्यर को बुधवार को पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय का सचिव नियुक्त किया गया है. यह मंत्रालय सरकार के महत्वाकांक्षी स्वच्छ भारत कार्यक्रम में अहम भूमिका निभाता है.

दिलचस्प बात यह है कि संभवत: पहली बार किसी वर्तमान आईएएस अधिकारी के बजाय किसी पूर्व नौकरशाह को मंत्रालय में यह पद सौंपा गया है.

कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने अय्यर की नियुक्ति को मंजूरी दी है, जिन्होंने भारतीय प्रशासनिक सेवा से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली थी. उन्हें दो साल के लिए अनुबंध पर रखा गया है.

Advertisement

यूएन के साथ भी कर चुके हैं काम
तमिलनाडु से आने वाले अय्यर 1981 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. उन्होंने 2009 में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली थी. अय्यर ने अप्रैल 1998 से फरवरी 2006 तक संयुक्त राष्ट्र में वरिष्ठ ग्रामीण जल स्वच्छता विशेषज्ञ के रूप में काम किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement