Advertisement

ब्यूरोक्रेट्स पर गिराई मोदी सरकार ने गाज, 13 हटाए, 45 की पेंशन में कटौती

पिछले साल मई में केंद्र में आने के बाद से बीजेपी सरकार ने कई ब्यूरोक्रेट्स को हटा दिया है. 13 ब्यूरोक्रेट्स को बर्खास्त या रिटायर कर दिया गया है जबकि 45 ब्यूरोक्रेट्स की पेंशन में कटौती की गई है. सरकार का उद्देश्य ब्यूरोक्रेसी से भ्रष्टाचार को मिटाना और इसे दमदार बनाना है.

मोदी सरकार ने हटाए ब्यूरोक्रेट मोदी सरकार ने हटाए ब्यूरोक्रेट
मोनिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 17 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 5:00 PM IST

मोदी सरकार ने बुधवार को राज्यसभा को बताया कि वो अब तक 13 नौकरशाहों को हटा चुकी है जबकि 45 अन्य की पेंशन में कटौती की गई है. सरकार ने बताया कि ये कार्रवाई सभी की असंतोषजनक परफॉर्मेंस के आधार पर की गई.

सांसदों ने उठाए थे सवाल
राज्यसभा में कुछ सांसदों के सवालों का जवाब देते हुए कार्मिक राज्य मंत्री जि‍तेंद्र सिंह ने कहा कि पिछले एक साल में (मई 2014 में मोदी सरकार बनने के बाद से) 13 सेंट्रल सिविल सर्विस और ऑल इंडिया सर्विस ऑफिसर्स को बर्खास्त किया गया या अनिवार्य रूप से रिटायर किया गया जबकि 45 सेंट्रल सिविल सर्विस और ऑल इंडिया सर्विस ऑफिसर्स पर पेंशन काटने की पेनल्टी लगाई गई है.

Advertisement

हर 6 महीने में अफसरों का परफॉर्मेंस रिव्यू
जि‍तेंद्र सिंह ने बताया कि सरकार ने सेंट्रल सिविल सर्विस/ऑल इंडिया सर्विस ऑफिसर्स में अयोग्य अधिकारियों को हटाने के लिए आवश्यक कदम उठाए हैं. उन्होंने कहा, 'ब्यूरोक्रेसी को परफॉर्मेंस ऑरिएंटिड और जिम्मेदार बनाने के लिए सरकार ने हाल ही में सभी मंत्रालयों और विभागों को निर्देश जारी किए हैं कि पेंशन नियम 1972 और नियम 16 (3) के तहत नियमित रिव्यू करें.' जारी किए गए निर्देश में कहा गया था कि सरकार हर छह महीने में ऐसे अफसरों का परफॉर्मेंस रिव्यू करेगी जिनकी उम्र 50/55 साल से कम है या जिन्होंने नौकरी में 30 साल पूरे कर लिए हैं. इसका उद्देश्य ये जानना होगा कि क्या ये ऑफिसर्स सेवा में बने रहने योग्य हैं या नहीं.

छुट्टी पर रहने वाले अफसर लपेटे में
जि‍तेंद्र सिंह ने बताया कि ‘डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग’ यानी डीओपीटी ने सभी विभागों को मेमोरेंडम भेजा है और अफसरों के खिलाफ डिस्प्लिनरी एक्शन के मामलों को भी तय वक्त में निपटाने के लिए कहा है. सिंह के मुताबिक, ब्यूरोक्रेट्स के परमिशन से ज्यादा वक्त तक छुट्टी पर रहने वाले अफसरों के खिलाफ भी निर्देश जारी किए गए हैं. इसके अलावा सरकार उन अफसरों की पेंशन कटौती के बारे में भी विचार कर रही है जिनके खिलाफ केस दर्ज हैं. इस बारे में यूपीएससी से भी चर्चा की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement