Advertisement

मुस्लिम समुदाय तक पहुंचने के लिए मोदी सरकार का नया प्लान, नकवी को कमान

मुस्लिम वोटरों तक पहुंचने के लिए अब मोदी सरकार ने प्रोग्रेस पंचायत कार्यक्रम की योजना बनाई है. जिसकी शुरुआत कल मेवात में मुख्तार अब्बास नकवी करेंगे.

मुख्तार अब्बास नकवी मुख्तार अब्बास नकवी
अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली,
  • 28 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:19 PM IST

मुस्लिम वोटरों तक पहुंचने के लिए अब मोदी सरकार ने प्रोग्रेस पंचायत कार्यक्रम की योजना बनाई है. जिसकी शुरुआत कल मेवात में मुख्तार अब्बास नकवी करेंगे. ऐसी मुस्लिम प्रोग्रेस पंचायत देशभर में आयोजित की जाएगी. जिसमें मुस्लिम के लिए सरकार की योजना और विकास कार्यों की जानकारी दी जाएगी. हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के एक रैली में कहा था कि मुसलमानों को वोट बैंक की तरह नहीं समझना चाहिए मगर अब बीजेपी मुस्लिम प्रोग्रेसिव पंचायत कर एक खास तब के तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.

Advertisement

माइनॉरिटी ऑफिस मिस्टर मुख्तार अब्बास नकवी का कहना है कि शुरू से उनसे हमारी सरकार का मकसद गरीब दबे कुचले लोगों तक विकास पहुंचे यही रहा है. कोई भी योजना 1 दिन में नहीं बनती उसके लिए समय लगता है, इसलिए जब से हमारी सरकार आई है. हम उन योजनाओं को बना रहे थे और उनको उन लोगों तक पहुंच जाना जरूरी है.

मुस्लिमों के सशक्तिकरण की उनके रोजगार की जो योजनाएं है उनसे सीधे संवाद के माध्यम से करने की यह योजना है जो आपके लिए बनाई है, उनसे मिलकर हम यह बताएंगे कि हम लोगों ने आप के लिए योजना बनाई है यह स्कूल बनाया यह हॉस्पिटल बनाया है इस तरीके से तमाम योजनाओं के बारे में उनको इस पंचायत के माध्यम से बताना हमारा उद्देश्य है.

नकवी का यह भी कहना है कि हम हवा-हवाई बात ही नहीं कर रहे हैं, हमने जो जो काम लोगों के लिए किए हैं, वह हम लोगों के बीच जाकर बताएंगे. खाली शिलान्यास करना रिबन काटना यह हमारा मकसद नहीं है. हम जो योजनाएं बनाए हैं, उन्हीं के बारे में उनको इस पंचायत के माध्यम से जानकारी देंगे.

Advertisement

नकवी का यह भी कहना है कि एक बात समझ लेनी चाहिए कि आज वोट का सौदा नहीं चलेगा, आज विकास का सौदा चलेगा. हमारे पास मैंडेट है मुसलमानों के सशक्तिकरण का उनके विकास का. प्रधानमंत्री मोदी जी कहते हैं कि जो समाज का आखिरी व्यक्ति है, उस तक हमारा विकास पहुंचे. हमारी योजनाएं पहुंच जाए. इस साल सरकार का टारगेट 100 जगहों पर ऐसी प्रोग्रेसिव-पंचायत करने का है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement