Advertisement

लॉन्चिंग से पहले GST काउंसिल की बैठक जारी, जानें- आज का मिनट टू मिनट प्रोग्राम

जीएसटी लॉन्च को लेकर केन्द्र सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है. देश में आज आधी रात 12:00 बजे जीएसटी लॉन्च हो जाएगा. इस मौके को खास बनाने के लिहाज से संसद भवन के चारों ओर लाइटिंग की गई है.

संसद भवन संसद भवन
अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली,
  • 29 जून 2017,
  • अपडेटेड 11:22 PM IST

जीएसटी लॉन्च को लेकर केन्द्र सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है. देश में आज आधी रात 12:00 बजे जीएसटी लॉन्च हो जाएगा. इस मौके को खास बनाने के लिहाज से संसद भवन के चारों ओर लाइटिंग की गई है. लॉन्च के दौरान वित्त मंत्री अरुण जेटली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति देश को संबोधित भी करेंगे. इस वक्त GST काउंसिल की बैठक चल रही है.

Advertisement

एक ओर जहां इस मौके पर केन्द्र की मोदी सरकार जबरदस्त तैयारियों में लगी हैं तो वहीं दूसरी ओर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने इस कार्यक्रम से किनारा कर लिया है. कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि वह जीएसटी के लिए बुलाए गए संसद के विशेष सत्र में शामिल नहीं होंगे. हालांकि समाजवादी पार्टी और एनसीपी ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने का फैसला किया है.

कांग्रेस का कहना है कि यह कोई भारत छोड़ो आंदोलन की 50वीं सालगिरह या फिर या आजादी की 50वीं सालगिरह थोड़े ही है जो आधी रात को सरकार द्वारा ऐसा आयोजन किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर सरकार कह चुकी है कि हम चाहते हैं कि सभी पार्टियां इस ऐतिहासिक मौके पर मौजूद रहें तो अच्छा रहेगा. यह ऐतिहासिक पल है जीएसटी लांच का. सरकार की ओर से कांग्रेस के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भी आमंत्रित किया गया है. बीजेपी ने उन्हें डायस पर बैठने के लिए आमंत्रित किया है. डीएमके और तृणमूल कांग्रेस ने पहले ही साफ कर दिया है कि वह सरकार के इस प्रोग्राम में शामिल नहीं होगी.

Advertisement

संसद में आज जीएसटी पर मिनट टू मिनट प्रोग्राम

- GST पर स्पेशल सेशन से पहले GST काउंसिल की बैठक हुई. 

- आज रात को 11:00 बजे जीएसटी पर स्पेशल सेशन की शुरुआत होगी.

- 11:00 बजे वित्त मंत्री अरुण जेटली अपने भाषण की शुरुआत करेंगे. उसके बाद जीएसटी पर एक फिल्म दिखाई जाएगी.

- 11:15 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण होगा.

- 11:45 पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी बोलेंगे.

- 12:00 बजे जीएसटी लॉन्च होगा. इसी के साथ जीएसटी पर एक फिल्म भी दिखाई जाएगी.

इस मौके पर डायस पर राष्ट्रपति,  वाइस प्रेसिडेंट ,स्पीकर, प्रधानमंत्री रहेंगे. लेकिन दो पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और देवगौड़ा को भी उनके साथ बैठने के लिए आमंत्रित किया गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement