Advertisement

उरी हमले पर राहुल ने तोड़ी चुप्पी, कहा- BJP-PDP गठबंधन ने कश्मीर में खोले आतंक के दरवाजे

राहुल गांधी ने कश्मीर हमले के लिए पकिस्तान के साथ-साथ मोदी सरकार की पॉलिटिक्स को भी जिम्मेदार ठहराया. राहुल ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने 9 सालों में आतंकवाद को खत्म कर दिया था लेकिन बीजेपी और पीडीपी की राजनीति‍ ने कश्मीर में आतंक के दरवाजे खोले.

राहुल गांधी की किसान यात्रा जारी है राहुल गांधी की किसान यात्रा जारी है
कुमार अभिषेक
  • कानपुर,
  • 20 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 9:35 PM IST

उरी हमले पर तीन दिन बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने चुप्पी तोड़ी. मंगलवार शाम राहुल गांधी ने अपनी चुप्पी तोड़ी और जब बोले तो बोलते चले गए. अपनी किसान यात्रा लेकर राहुल गांधी कानपुर पहुंचे और उन्होंने उरी हमले के लिए लिए मोदी सरकार और राजनीति को जिम्मेदार ठहराया.

राहुल गांधी ने कश्मीर हमले के लिए पकिस्तान के साथ-साथ मोदी सरकार की पॉलिटिक्स को भी जिम्मेदार ठहराया. राहुल ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने 9 सालों में आतंकवाद को खत्म कर दिया था लेकिन बीजेपी और पीडीपी की राजनीति‍ ने कश्मीर में आतंक के दरवाजे खोले.

Advertisement

राहुल ने और क्या-क्या कहा...
1. जो जम्मू कश्मीर में हुआ है और हमारे जवानों के साथ हुआ है उसके लिए जिम्मेदार पाकिस्तान और मोदी सरकार की पॉलिटिक्स है.
2. 9 साल में हमने कश्मीर में आतंकवाद को दबा दिया था.
3. एनडीए सरकार ने पीडीपी के साथ जो गठबंधन किया, उसने आतंकवाद के दरवाजे खोले.
4. नरेंद्र मोदी इवेंट मैनेजमेंट की बात करते हैं, ये लड़ाइयां इवेंट मैनेजमेंट से सॉल्व नहीं होतीं.
5. कश्मीर के लिए कोई स्ट्रैटजी नहीं है.
6. कुछ महीने पहले मैंने पब्लिकली अरुण जेटली को कहा था कि कश्मीर में आपको बड़ी प्रॉब्लम आ रही है, लेकिन अरुण जेटली जी ने कहा था कश्मीर में कोई प्रॉब्लम नहीं है.
7. जवानों के परिवारों की पूरी हेल्प होनी चाहिए.
8. कश्मीर के लिए एक स्ट्रैटजी बनाने की जरूरत है.
9. हर बार इवेंट बेस्ड रिएक्शन नहीं होना चाहिए.

Advertisement

राहुल गांधी ने हमले के साथ ही अपने रोड शो और खाट सभाओं में सैनिकों को मौन रखकर श्रद्धांजलि दी थी, लेकिन मंगलवार को पहली बार इस मुद्दे पर कांग्रेस का रुख साफ किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement