Advertisement

विदेशियों को योग कैंप और योग से इलाज के लिए शॉर्ट टर्म वीजा देगी मोदी सरकार

गृह मंत्रालय ने अल्पावधि योग पाठयक्रम के साथ ही भारतीय चिकित्सा पद्धति में अल्पावधि उपचार की सुविधा को उन श्रेणियों में शामिल करने का निर्णय किया है, जिनके तहत विदेशी नागरिकों को ई-पर्यटन वीजा दिया जाता है.

राजपथ पर योगाभ्यास करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजपथ पर योगाभ्यास करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
स्‍वपनल सोनल/जितेंद्र बहादुर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 02 जून 2016,
  • अपडेटेड 6:38 PM IST

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से ठीक पहले केंद्र सरकार योग में रुचि रखने वाले दुनियाभर के विदेशी नागरिकों के लिए नई सुविधा लेकर आई है. इसके तहत सरकार ने शॉर्ट टर्म योग कैंप यानी अल्पावधि योग पाठ्यक्रम के लिए आने वाले विदेशी नागरिकों को पर्यटन और ई-पर्यटन वीजा देने का निर्णय किया है.

गृह मंत्रालय ने अल्पावधि योग पाठयक्रम के साथ ही भारतीय चिकित्सा पद्धति में अल्पावधि उपचार की सुविधा को उन श्रेणियों में शामिल करने का निर्णय किया है, जिनके तहत विदेशी नागरिकों को ई-पर्यटन वीजा दिया जाता है.

Advertisement

योग दिवस पर विदेशियों को प्राथमिकता
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद योग में बहुत रुचि रखते हैं. योग दिवस उन्होंने खुद राजपाथ पर हजारों लोगों के साथ योगाभ्यास किया था. गृह मंत्रालय ने फैसला किया है कि 21 जून को योग दिवस में भाग लेने के लिए आने वाले विदेशियों को वीजा में प्राथमिकता दी जाएगी.

आवेदन पत्र में जोड़ा गया नया कॉलम
अब तक सिर्फ भारत के अस्पतालों में इलाज कराने के लिए शॉर्ट टर्म वीजा दिया जाता रहा है. जबकि अब योग के जरिए इलाज कराने को लेकर भी अल्पावधि वीजा दिया जाएगा. इसके लिए 150 देशों के साथ चल रहे ई-वीजा के आवेदन में योग का भी कॉलम जोड़ा गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement