Advertisement

कानून मंत्री ने लॉ कमीशन को लिखी चिट्ठी, यूनिफॉर्म सिविल कोड पर पड़ताल को कहा

कानून मंत्री सदानंद गौड़ा की ओर से लॉ कमीशन के चेयरमैन को लिखी गई वो चिट्ठी 'आज तक' के पास है जिसमें यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने की मामले की पड़ताल के लिए कहा गया है.

कानून मंत्री सदानंद गौड़ा कानून मंत्री सदानंद गौड़ा
स्‍वपनल सोनल/राहुल कंवल
  • नई दिल्ली,
  • 01 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 10:57 PM IST

यूपी चुनाव से पहले मोदी सरकार ने यूनिफॉर्म सिविल कोड पर बड़ा दांव खेला है. कानून मंत्रालय ने लॉ कमीशन को चिट्ठी लिखकर यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने के तरीकों पर सलाह मांगी है.

कानून मंत्री सदानंद गौड़ा की ओर से लॉ कमीशन के चेयरमैन को लिखी गई वो चिट्ठी 'आज तक' के पास है, जिसमें यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने की मामले की पड़ताल के लिए कहा गया है.

Advertisement

ऐसा पहली बार हुआ है जब केंद्र सरकार ने लॉ कमीशन को चिट्ठी लिखकर इस मुद्दे की पड़ताल करने को कहा है.

सभी लोगों से ले रहे हैं सलाह: गौड़ा
गौड़ा ने 'आज तक' से बातचीत में कहा कि लॉ कमीशन को चिट्ठी लिखी है कि यूनीफार्म सिविल कोड को कैसे लागू किया जाना चाहिए. हम इस मसले से जुड़े सभी लोगों से सलाह ले रहे हैं. यूनीफॉर्म सिविल कोड हमारी पार्टी के एजेंडे में भी है. इस मसले पर राज्यसभा और लोकसभा में कई बार सवाल पूछे गए हैं.

स्वागत योग्य कदम: संदीप दीक्षि‍त
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षि‍त ने कहा कि यह स्वागत योग्य कदम है. यूनीफॉर्म सिविल कोड के सभी पहलुओं पर चर्चा होनी चाहिए. इसे कई देशों में सफलतापूर्वक लागू किया जा चुका है.

अभी चर्चा की है जरूरत: डी. राजा
वहीं, सीपीआई के डी. राजा ने कहा, 'इस मसले पर चर्चा की जरूरत है लेकिन महिलाओं को प्राथमिकता दी जानी चाहिए और सभी धर्मों के लोगों के हित, उनके सम्मान का ख्याल रखा जाना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement