Advertisement

कच्छ रणः कांग्रेस का आरोप- गुजरात सरकार ने PM के टेंट पर 31 लाख खर्च किए

गुजरात कच्छ रण पर विवाद हो गया है. पहले जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस पर सवाल उठाए, फिर गुजरात कांग्रेस ने फिजूलखर्ची का आरोप लगा दिया. कहा कि पीएम मोदी के टेंट पर 31 लाख रुपये खर्च किए गए हैं.

नरेंद्र मोदी और राजनाथ सिंह नरेंद्र मोदी और राजनाथ सिंह
विकास वशिष्ठ
  • अहमदाबाद,
  • 19 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 1:46 PM IST

गुजरात कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए बनाए गए भव्य टेंट पर 31 लाख रुपये खर्च किए हैं. कच्छ रण के धोरडो में इस टेंट का निर्माण देश के शीर्ष पुलिस अधिकारियों के साथ चल रहे सम्मेलन के दौरान मोदी के ठहरने के लिए किया गया है.

तीन दिन का है कच्छ रण
खुफिया ब्यूरो की ओर से आयोजित पुलिस महानिदेशकों, पुलिस महानिरीक्षकों के इस तीन दिवसीय वार्षिक सम्मेलन शुक्रवार को शुरू हुआ था. मोदी के साथ गृह मंत्री राजनाथ सिंह और उनके डिप्टी किरेण रिजिजू भी इस दौरे पर हैं.

Advertisement

क्या कहा कांग्रेस ने
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भरतसिंह सोलंकी ने कहा कि प्रधानमंत्री खुद को प्रधान सेवक बताते हैं लेकिन अनुचित खर्च कर उनके लिए इस टेंट का निर्माण किया गया है. वहीं, कांग्रेस नेता जयसिंह परमार ने दावा किया कि मोदी के लिए बनाए गए इस टेंट के निर्माण में 31 लाख रुपये का खर्च आया है.

उमर अब्दुल्ला ने भी उठाए सवाल
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी पीएम को घेरते हुए इस सम्मेलन पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने हैरानी जताई है कि यह देश के शीर्ष पुलिस अफसरों का सालाना सम्मेलन है और इसमें जम्मू-कश्मीर पुलिस का प्रतिनिधित्व करने के लिए कोई अधिकारी है ही नहीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement