Advertisement

यूपी के BJP सांसदों के बीच मोदी दिखे एक अलग अंदाज़ में

उत्तर प्रदेश में 300 प्लस के आंकड़े को पार करना वाकई बीजेपी के लिए इस बार किसी सपने के साकार होने से कम नहीं और जिस इंसान के नाम ने यह कर दिखाया, उनका खुश होना तो बनता ही है.

पीएम के साथ बीजेपी सांसद पीएम के साथ बीजेपी सांसद
रीमा पाराशर
  • नई दिल्ली,
  • 24 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 7:52 AM IST

उत्तर प्रदेश में 300 प्लस के आंकड़े को पार करना वाकई बीजेपी के लिए इस बार किसी सपने के साकार होने से कम नहीं और जिस इंसान के नाम ने यह कर दिखाया, उनका खुश होना तो बनता ही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी यूपी की जीत से बेहद खुश हैं और इस बात को भी मानते हैं कि जनता ने भले ही वोट उनके नाम पर दिया, लेकिन इसके पीछे मेहनत पार्टी के बाकी नेताओं और कार्यकर्ताओं की भी थी. मोदी ने राज्य से आने वाले पार्टी सांसदों और मंत्रियों की पीठ थपथपाने के लिए गुरुवार सुबह उन्हें चाय पर बुलाया.

Advertisement

अपने घर पर होस्ट की भूमिका निभा रहे मोदी अर्से बाद एक अलग अंदाज में दिखे. चाय पार्टी में गए सांसदों के मुताबिक मोदी प्रधानमंत्री नहीं बल्कि पार्टी के पुराने प्रचारक की तरह उनसे मिले. बात-बात पर हंसी ठिठोली की, चुटकुले सुनाये और सांसदों से उनकी सुनी.

साझा किए पुराने किस्से
मोदी ने प्रचारक रहने के समय के कई किस्से भी अपनी पार्टी के नये पुराने सांसदों के साथ शेयर किए. चाय की चुस्कियों और लज़ीज़ पकवानों के साथ उन नेताओं ने पहली बार मोदी को इस रूप में देखा जो अब तक बतौर प्रधानमंत्री ही उनसे मिलते आये हैं. हमेशा अपनी कड़ी छवि और सीख देने की भूमिका निभा रहे मोदी के इस अंदाज ने कई नेताओं को हैरत में डाला.

हंसते-हंसते नसीहत
हालांकि हंसी-हंसी में मोदी सांसदों से ये कहना नहीं भूले की उत्तर प्रदेश से सबसे ज़्यादा सांसदों की मौजूदगी सदन में भी दिखनी चाहिए और इस बात को वो खुद मॉनिटर करेंगे. किसी भी सांसद को पर्ची निकालकर अपने पास बुलाएंगे और उस दिन की कार्रवाई के बारे में पूछेंगे. यह बात सुनकर सभी के चेहरे पर हंसी ज़रूर आई, लेकिन भविष्य में इस टेस्ट के लिए सबको तैयार रहना होगा, यह भी समझ में आ गया.

Advertisement

मोदी के साथ पार्टी अध्यक्ष अमित शाह भी बैठक में मौजूद थे, जिनका प्रदेश के सांसदों ने जीत के लिए सम्मान किया. भाजपा ने अपने बयान में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश चुनाव में भाजपा की जबर्दस्त जीत के लिए पार्टी सांसदों को बधाई दी और कहा कि उन्हें पार्टी को मजबूत बनाने के लिए लगातार काम करना चाहिए और राज्य का ऐसा सर्वांगीण विकास होना चाहिए जिसे लोग देख सकें.

उन्होंने कहा कि भाजपा 15 वर्षो के बाद राज्य में सत्ता में आई है और हमें राज्य में परिवर्तन लाना है और इसे बीमारू राज्य की श्रेणी से निकाल कर विकसित बनाना है. मोदी ने सांसदों से कहा कि सरकार को राज्य में भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था सुनिश्चित करके लोगों की उम्मीदों को पूरा करना चाहिए. आने वाले दिनों में मोदी चुनाव वाले कुछ और राज्यों के सांसदों से भी ऐसी मुलाकात करेंगे, जिसमें चाय पर चर्चा होगी और संदेशा होगा चुनावी जीत का.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement