Advertisement

मोदी ने तुर्की के राष्ट्रपति और स्पेन के प्रधानमंत्री के साथ द्विपक्षीय बैठक की

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूमध्य सागर के तट पर स्थित इस शहर में चल रहे जी-20 शिखर सम्मेलन के दूसरे और अंतिम दिन सोमवार को स्पेन के प्रधानमंत्री मारियानो राजोय के साथ द्विपक्षीय बैठक की. प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक ट्वीट में कहा, 'जी-20 तुर्की 2015 से अलग स्पेन के प्रधानमंत्री मारियानो राजोय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत की.'

जी20 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी20 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
सबा नाज़
  • अंताल्या,
  • 16 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 5:57 PM IST

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूमध्य सागर के तट पर स्थित इस शहर में चल रहे जी-20 शिखर सम्मेलन के दूसरे और अंतिम दिन सोमवार को स्पेन के प्रधानमंत्री मारियानो राजोय के साथ द्विपक्षीय बैठक की. प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक ट्वीट में कहा, 'जी-20 तुर्की 2015 से अलग स्पेन के प्रधानमंत्री मारियानो राजोय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत की.'

Advertisement

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट किया, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पेन के प्रधानमंत्री मारियानो राजोय के साथ बैठक की.'

 

इससे पहले सोमवार को मोदी ने तुर्की के राष्ट्रपति और जी-20 शिखर सम्मेलन के मेजबान रेसेप तईप एडरेगन के साथ बैठक की थी. मोदी ने एक ट्वीट में कहा था, 'तुर्की से जुड़ाव, जी-20 शिखर बैठक के मेजबान तुर्की के राष्ट्रपति आरटी एडरेगन संग द्विपक्षीय बैठक.'


विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने भी ट्वीट किया था, 'तुर्की मेजबान और भारतीय मेहमान. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिन की प्रथम द्विपक्षीय बैठक राष्ट्रपति आरटी एडरेगन के संग की.'

 

मोदी ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल के साथ द्विपक्षीय बैठक की थी, जिस दौरान भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए असैन्य परमाणु समझौते की सभी प्रक्रियाएं पूरी की गई. मोदी ने यूरोपीय संघ के अध्यक्ष डोनाल्ड टस्क और यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष जीन क्लाउड जंकर से भी रविवार को मुलाकात की थी.

Advertisement

-इनपुट IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement