Advertisement

संकट मोचन मंदिर के महंत ने PM मोदी के गंगा सफाई अभियान पर उठाए सवाल

प्रसिद्ध संकट मोचन मंदिर के महंत विश्वंभर नाथ मिश्रा ने प्रधानमंत्री मोदी के गंगा सफाई अभियान को कॉस्मैटिक बताया. ये भी कहा कि इसका कोई इंजीनियरिंग समाधान नहीं किया जा रहा.

गंगा आरती के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और उनके समकक्ष शिंजो आबे गंगा आरती के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और उनके समकक्ष शिंजो आबे
सबा नाज़
  • वाराणसी,
  • 15 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 4:10 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उनके जापानी समकक्ष शिंजो आबे के लिए खास तौर से रखवाई गई गंगा आरती के लिए घाट की सफाई करवाई गई थी. विशेष सुरक्षा समूह के कर्मचारियों ने विश्वंभर नाथ मिश्रा के वीआईपी पास को अनदेखा कर प्रवेश के लिए आम गेट से आने को कहा. मिश्रा प्रसिद्ध संकट मोचन मंदिर के महंत हैं जिन्होंने सुरक्षा कर्मियों की बात से अपमानित महसूस किया.

Advertisement

अध‍िकारियों को हुआ गलती का एहसास
हालांकि अधिकारियों को जल्द ही अपनी गलती का एहसास हुआ और उसे सुधारने की कोशिश की गई. लेकिन इस लापरवाही पर मिश्रा काफी नाराज हुए. जिसके बाद उन्होंने कार्यक्रम में भाग लेने से इनकार कर दिया. उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें भोज के लिए विशेष रूप से आमंत्रित किया था. जिसका इस घटना के बाद उन्होंने बहिष्कार किया.

मोदी पर बरसे मिश्रा
मिश्रा का कहना था, 'अगर आप कार्यक्रम का प्रबंध ठीक से नहीं कर सकते तो गंगा और वाराणसी की समस्याओं का समाधान क्या करेंगे.' उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के गंगा सफाई अभियान को कॉस्मैटिक बताया. ये भी कहा कि इसका कोई इंजीनियरिंग समाधान नहीं किया जा रहा है.

मिश्रा ने ये भी कहा कि अगर मोदी वाराणसी के हालात का निष्पक्ष आंकलन करना चाहते हैं तो उन्हें आबे को टूटी सड़कों और गंदे नालों को दिखाना चाहिए था, न कि आरती.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement