Advertisement

‘टाइम पर्सन ऑफ द ईयर’ सर्वे में नरेंद्र मोदी सबसे आगे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक बार फिर ‘टाइम पर्सन ऑफ द ईयर’ सर्वेक्षण में शीर्ष पर पहुंच गए हैं. बीच में कुछ दिनों के लिए फर्ग्यूसन के प्रदर्शनकारी उनसे आगे निकल गए थे. बुधवार को जारी सर्वेक्षण के ताजा आंकड़ों के अनुसार, कुल वोट में से 12.8 प्रतिशत मोदी के पक्ष में पड़े, जबकि 10.1 प्रतिशत के साथ फर्ग्यूसन के प्रदर्शनकारी दूसरे नंबर पर हैं.

नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो) नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • वाशिंगटन,
  • 04 दिसंबर 2014,
  • अपडेटेड 11:30 PM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक बार फिर ‘टाइम पर्सन ऑफ द ईयर’ सर्वेक्षण में शीर्ष पर पहुंच गए हैं. बीच में कुछ दिनों के लिए फर्ग्यूसन के प्रदर्शनकारी उनसे आगे निकल गए थे . बुधवार को जारी सर्वेक्षण के ताजा आंकड़ों के अनुसार, कुल वोट में से 12.8 प्रतिशत मोदी के पक्ष में पड़े, जबकि 10.1 प्रतिशत के साथ फर्ग्यूसन के प्रदर्शनकारी दूसरे नंबर पर हैं.

Advertisement

हॉन्गकॉन्ग में लोकतंत्र के समर्थन में प्रदर्शन करने वाले जोशुआ वोंग 7.5 प्रतिशत वोटों के साथ तीसरे स्थान पर हैं, जबकि पाकिस्तान की किशोरी कार्यकर्ता मलाला युसूफजई 5.2 प्रतिशत मत के साथ चौथे स्थान पर हैं.

साप्ताहिक समाचार पत्रिका ने कहा, ‘भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘टाइम पर्सन ऑफ द ईयर’ सर्वेक्षण में आगे निकल गए हैं, उन्होंने फर्ग्यूसन के प्रदर्शनकारियों को पछाड़ दिया है. मतदान को सिर्फ चार दिन बचे हैं.’ पत्रिका ने कहा था कि मंगलवार तक मोदी को 10.8 प्रतिशत वोट मिले थे जबकि फर्ग्यूसन के प्रदर्शनकारियों को 10.2 प्रतिशत वोट मिले थे. मोदी की बढ़त कल मजबूत होकर 12.8 प्रतिशत पर पहुंच गई. इबोला का इलाज कर रहे डॉक्टरों और नर्सों ने 4.5 प्रतिशत वोट के साथ पांचवां स्थान प्राप्त कर लिया है और वे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से आगे निकल गए हैं. पुतिन को 4.1 प्रतिशत वोट मिले हैं.

Advertisement

वार्षिक सर्वेक्षण के लिए मतदान छह दिसंबर को समाप्त होगा और विजेता की घोषणा आठ दिसंबर को होगी. टाइम्स के संपादक ‘टाइम पर्सन ऑफ द ईयर’ का चुनाव करेंगे और 10 दिसंबर को इसकी घोषणा करेंगे. टाइम्स 1927 से ही ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ के चयन को लेकर इस तरह के सर्वेक्षण का आयोजन कर रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement