Advertisement

मोदी का कार्यकाल संतोषजनक लेकिन सुधार की जरुरत: श्री श्री रविशंकर

श्री श्री रविशंकर ने भरोसा दिलाया कि विदेशों से काला धन वापस आएगा. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनकी बात हुई है. और प्रधानमंत्री ने आश्वस्त किया है कि काले धन की वापसी के लिए उनकी सरकार कड़े कदम उठा रही है.

श्री श्री रविशंकर श्री श्री रविशंकर
सुनील नामदेव
  • रायपुर,
  • 28 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 10:57 PM IST

तारीख पे तारीख मिलती जा रही है जज साहब लेकिन इंसाफ अब तक नहीं मिल पाया. कुछ इसी तरह का हाल आध्यातिमक गुरु श्री श्री रविशंकर का है. दिल्ली में यमुना किनारे आयोजित हुए वर्ल्ड कल्चर फेस्टिवल को लेकर लंबा अरसा बीत चुका है. लेकिन श्री श्री रविशंकर की संस्था को वो चार करोड़ रुपए नहीं मिल पाए जो बतौर धरोहर उन्होंने NGT में जमा कराए थे. श्री श्री रविशंकर के मुताबिक इस रकम के वापसी के लिए NGT ने भरोसा दिलाया था लेकिन अब वो टालमटोल कर रहा है. उनकी सुनवाई तक नहीं हो रही है. जबकि यमुना किनारे पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.

Advertisement

आर्ट ऑफ लिविंग के प्रणेता और आध्यत्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर का कहना है कि वो ना तो भाजपाई है और ना ही किसी राजनैतिक दल से उनका कोई नाता है. श्री श्री इन दिनों छत्तीसगढ़ के प्रवास पर हैं. यहां वो नक्सलियों और सरकार के बीच बातचीत का रास्ता ढूंढ रहे हैं. पत्रकारों से रूबरू होते हुए रविशंकर ने कहा कि उन्हें प्रो BJP माइंडेड होने का जो लोग मतलब निकाल रहे हैं वो गलत है , वो पूरी तरह से तटस्थ हैं. उन्होंने कभी भी किसी राजनैतिक दल के लिए कोई ऐसा काम नहीं किया जिससे की उन पर किसी पार्टी विशेष के करीब होने का आरोप लग सके.

बातचीत के दौरान श्री श्री रविशंकर की NGT के प्रति टीस भी सामने आई. उनके मुताबिक वर्ल्ड कल्चर फेस्टिवल ने हमारे देश का गौरव बढ़ाया. जबकि कई लोगों ने पर्यावरण को होने वाले नुकसान के अंदेशे को लेकर इस आयोजन पर उंगलिया उठाईं. उन्होंने कहा कि वो उस रकम को लेकर रहेंगे जो उनकी संस्था ने धरोहर के रूप में NGT में जमा कराई थी.

Advertisement

श्री श्री रविशंकर ने भरोसा दिलाया कि विदेशों से काला धन वापस आएगा. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनकी बात हुई है. और प्रधानमंत्री ने आश्वस्त किया है कि काले धन की वापसी के लिए उनकी सरकार कड़े कदम उठा रही है. श्री श्री रविशंकर का कहना है कि मोदी सरकार का अब तक का कार्यकाल संतोषजनक रहा है. लेकिन उसमें और सुधार की जरूरत है. उन्होंने बताया कि उनकी संस्था ने भिलाई में हैपिनेस सर्वे किया था. इसमें मात्र सात फीसदी लोग ही खुश दिखाई पड़े. उन्होंने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि लोगों को तनाव मुक्त रखने के लिए बहुत कुछ किया जाना बाकी है.

आपको बता दें कि, श्री श्री रविशंकर ने छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान नक्सल प्रभावित बीजापुर का दौरा किया. इसके अलावा उन्होंने छत्तीसगढ़ विधानसभा में प्रवचन भी दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement