Advertisement

ट्विटर पर कट्टरपंथी का शिकार हुए मोईन अली, ट्रोलर्स से हुई जमकर बहस

इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर मोईन अली टि्वटर पर एक तस्वीर को लेकर कट्टरपंथी का शिकार हो गए हैं.

मोईन अली मोईन अली
केशवानंद धर दुबे
  • लंदन ,
  • 03 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 7:01 PM IST

ओवल टेस्ट में अपनी हैट्रिक की बदौलत साउथ अफ्रीका को धूल चटाने वाले इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर मोईन अली टि्वटर पर एक तस्वीर को लेकर कट्टरपंथी का शिकार हो गए हैं. दरअसल, अली ने सर विवियन रिचर्ड्स का एक चित्र बनाया.

यह चित्र क्रिकेट चैरिटी संस्था क्रिकेट यूनाइटेड द्वारा नीलाम किया जाना था. यह संस्था प्रफेशनल क्रिकेटर्स के लिए फण्ड जमा करती है. मोइन अली ने जैसे ही यह फोटो ट्वीट किया, तो उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ा. उन्हें टि्वटर पर निशाना बनाया जाने लगा और यह कहा जाने लगा कि तस्वीर इस्लाम के खिलाफ है.

Advertisement

अली ने ट्वीट किया, 'कृपया @CricketUnited को सपॉर्ट करें और सर विवियन रिचर्ड्स की मेरी ड्राइंग पर बोली लगाएं.' इसके बाद फॉलोअर्स के बीच गर्मागर्म बहस शुरू हो गई.

मोइन का मानना है कि इंग्लिश क्रिकेट ब्रिटेन के एशियाई मूल के खिलाड़ियों तक पहुंच न बनाने की भूल कर रहा है. मोइन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ ओवल टेस्ट में हैट-ट्रिक ली थी. इंग्लैंड ने इस मैच में 239 रनों से जीत हासिल की थी. मोईन इस सीरीज में दोनों टीमों की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने 18 विकेट लिए हैं. लॉर्ड्स में खेले गए पहले टेस्ट में उन्होंने 10 विकेट लिए थे और 87 रन भी बनाए थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement