Advertisement

अवैध कब्ज़ा कर बनाया जा रहा मोहल्ला क्लीनिक : MCD

सैलरी के मुद्दे को लेकर दिल्ली सरकार पर हमला करने वाली एमसीडी ने इस बार मोहल्ला क्लीनिक को लेकर दिल्ली सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. ईस्ट एमसीडी ने बताया है कि दिल्ली सरकार कूड़ा डालने वाले ढलाव पर अतिक्रमण कर अवैध निर्माण कर मोहल्ला क्लीनिक बनवा रही है.

नए विवाद में मोहल्ला क्लीनिक नए विवाद में मोहल्ला क्लीनिक
रवीश पाल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 15 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 10:36 PM IST

सैलरी के मुद्दे को लेकर दिल्ली सरकार पर हमला करने वाली एमसीडी ने इस बार मोहल्ला क्लीनिक को लेकर दिल्ली सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. ईस्ट एमसीडी ने बताया है कि दिल्ली सरकार कूड़ा डालने वाले ढलाव पर अतिक्रमण कर अवैध निर्माण कर मोहल्ला क्लीनिक बनवा रही है.

मंगलवार को कांग्रेस पार्षद सविता शर्मा ने मेयर और कमिश्नर को बताया कि नूरे-ए-इलाही इलाके में बने एमसीडी ढलावघर पर अवैध कब्ज़ा कर मोहल्ला क्लीनिक बनवाया जा रहा है. इसके चलते एमसीडी की प्रॉपर्टी पर कब्ज़ा हो रहा है. सविता शर्मा ने बताया कि ढलावघर की जगह को सरकारी आयोजन के लिए मांगा गया था, लेकिन उसके बाद यहां चुके से दीवार खड़ी कर दी गई. मौके पर जांच के लिए गई एमसीडी की टीम ने भी दीवार को देखा और उसके बाद शाहदरा नॉर्थ ज़ोन के डीसी को रिपोर्ट सौंपी गई.

Advertisement

डीसी जे.एल.गुप्ता ने कमिश्नर के सामने शिकायत को सही बताते हुए कहा कि ढलावघर को दिल्ली सरकार को ना तो सौंपा गया है और ना ही एनओसी दी गई और वहां जबरदस्ती अवैध तरीके से काम करवाया जा रहा था जिसे रुकवाया गया. शाहदरा नॉर्थ ज़ोन के चीफ सेनेटरी इंसपेक्टर ने बकायदा पूरे मामले पर भजनपुरा थाने के एसएचओ को चिठ्ठी लिख ढलावघर पर हो रहे अवैध निर्माण को रुकवाने के लिए कहा है.

बीजेपी पार्षद ने भी इस दौरान दिल्ली सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि ढलावघर के पास ही दिल्ली सरकार और एमसीडी दोनों की डिस्पेंसरी है, तो फिर ढलावघर पर कब्ज़ा कर वहां मोहल्ला क्लीनिक क्यों बनाया जा रहा है. कांग्रेस पार्षद और ईस्ट एमसीडी में नेता विपक्ष वरयाम कौर मे कमिश्नर से मामले की जांच करने को कहा, ताकि पता चल सके कि अवैध कब्ज़ा होने तक किसी अधिकारी तो भनक तक कैसे नहीं लगी.

Advertisement

शाहदरा नॉर्थ ज़ोन के असिस्टेंट कमिश्नर एम.एल.शर्मा ने बताया कि ईस्ट एमसीडी ने इस पूरे मामले में एफआईआर दर्ज करवाने के आदेश जारी कर दिए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement