Advertisement

श्रीनगर: जामिया मस्जिद के बाहर नारे लगाती भीड़ ने की DSP की हत्या, तस्वीर आई सामने

श्रीनगर की सबसे बड़ी मस्जिद में सैकड़ों लोग नमाज अदा करने में व्यस्त थे, ठीक उसी समय अराजक तत्वों के समूह ने पंडित पर हमला कर दिया.

डीएसपी पर हमले की तस्वीर आई सामने डीएसपी पर हमले की तस्वीर आई सामने
मोहित ग्रोवर/शुजा उल हक
  • श्रीनगर,
  • 23 जून 2017,
  • अपडेटेड 7:47 PM IST

जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर एक पुलिस अधिकारी को ड्यूटी के दौरान अपनी जान देनी पड़ी. श्रीनगर में गुस्साई भीड़ ने रात के समय एक DSP मोहम्मद अयूब पंडित की पीट-पीटकर हत्या कर दी. जिसकी कुछ चौंकाने वाली तस्वीरें सामने आई हैं,जिस समय अयूब ड्यूटी कर रहे थे. तभी भीड़ के एक बड़े हिस्से ने उन्हें चारों ओर से घेर लिया था, और पीटना शुरू कर दिया. इस दौरान भीड़ लगातार नारेबाजी भी कर रही थी. डीएसपी की हत्या के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, वहीं तीसरे व्यक्ति की तलाश जारी है.  

Advertisement

वहीं घटना के बाद सीएम महबूबा मुफ्ती ने मोहम्मद अयूब को श्रद्धांजलि दी. महबूबा मुफ्ती ने इसे एक शर्मनाक घटना बताया. और कहा कि जम्मू-कश्मीर की पुलिस सबसे सक्षम पुलिस है लेकिन अपने लोगों से निपटने में पूरे संयम का परिचय दे रही है.

महबूबा मुफ्ती ने गद्दारों को चेताते हुए कहा कि सुरक्षाबलों के सब्र का इम्तिहान न लें लोग. गौरतलब है कि श्रीनगर के नौहट्टा क्षेत्र में शुक्रवार सुबह जामिया मस्जिद के बाहर से पुलिस उपाधीक्षक अयूब पंडित का शव बरामद हुआ, इसी स्थान पर उन पर हमला हुआ था.

DGP बोले मीरवाइज की मौजूदगी की होगी जांच
डीएसपी मोहम्मद अयूब की मौत के बाद डीजीपी एसपी वैद्य ने कहा कि जब भीड़ ने उन्हें पीटना शुरू किया, तब अपने बचाव में उन्होंने दो-तीन शॉट फायर किए जिसमें कुछ लोग घायल हुए. उन्होंने कहा कि इस बात की भी जांच होगी कि क्या वहां पर अलगाववादी नेता मीरवाइज़ वहां पर मौजूद थे या नहीं. वैद्य ने कहा कि अयूब जामिया मस्जिद के इंचार्ज थे, और उस समय वहां पर अकेले थे.

Advertisement

क्या बोले मीरवाइज़
वहीं अयूब की हत्या के बाद अलगाववादी नेता मीरवाइज़ ने कहा कि नौहटा में मस्जिद के पास ऐसी घटना का होना दुर्भाग्यपूर्ण है. मीरवाइज़ ने कहा कि पुलिस का इस्तेमाल हमारे खिलाफ किया जाता है, जिसके कारण इस तरह की घटना होती है.

जिस वक्त, श्रीनगर की सबसे बड़ी मस्जिद में सैकड़ों लोग नमाज अदा करने में व्यस्त थे, ठीक उसी समय अराजक तत्वों के समूह ने पंडित पर हमला कर दिया. सूत्र ने बताया, "पुलिस अधिकारी जामिया मस्जिद पर डयूटी पर तैनात था. वह सामान्य तौर पर अपनी डयूटी कर रहा था कि कुछ लोगों ने उस पर हमला कर दिया."

 

सूत्रों के मुताबिक, "अधिकारी ने खुद को भीड़ से बचाने की भरसक कोशिश की. स्वयं को बचाने के प्रयास में तीन लोग घायल भी हो गए लेकिन भीड़ ने उसे पीट-पीटकर मार डाला." रिपोर्टों के मुताबिक, बड़ी संख्या में भीड़ के धावा बोलने से पंडित के सुरक्षाकर्मी मौके से भाग खड़े हुए. पंडित खानयार क्षेत्र के रहने वाले थे, जो नौहट्टा से सटा हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement