Advertisement

... तो BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में हो सकती है शमी की वापसी

पत्नी के साथ अनबन के चलते बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर हुए मोहम्मद शमी को बोर्ड से राहत मिल सकती है.

बीवी के साथ अनबन को लेकर सुर्खियों में हैं तेज गेंदबाज शमी बीवी के साथ अनबन को लेकर सुर्खियों में हैं तेज गेंदबाज शमी
तरुण वर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 16 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 8:19 PM IST

पत्नी के साथ अनबन के चलते बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर हुए मोहम्मद शमी को बोर्ड से राहत मिल सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई की एंटी करप्शन यूनिट के प्रमुख नीरज कुमार द्वारा दायर की गई रिपोर्ट में अगर बोर्ड के आचार संहिता के तहत शमी को किसी अपराध से क्लीन चिट मिल जाती है, तो इस तेज गेंदबाज की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में वापसी हो सकती है.

Advertisement

बोर्ड का मानना है कि शमी की पत्नी हसीन जहां द्वारा लगाए गए घरेलू हिंसा के आरोपों की जांच पुलिस कर रही है और बीसीसीआई का इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है.

बीसीसीआई अधिकारी ने पीटीआई से कहा,‘बीसीसीआई की हैंडबुक में क्रिकेटरों के लिए आचार संहिता है, जो वित्तीय लेनदेन से संबंधित है. एसीयू सिर्फ मोहम्मद भाई और अलिश्बा से शमी के कथित लेनदेन की जांच कर रहा है. यदि उन्हें इन आरोपों से क्लीन चिट मिल जाती है, तो शमी की तुरंत सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में उनकी वापसी होगी.'

अधिकारी ने साफ तौर पर संकेत दिए कि बीसीसीआई का शमी की निजी जिंदगी से कोई सरोकार नहीं है. यह पूछने पर कि कोलकाता पुलिस अगर शमी को गिरफ्तार करती है, तो उन्होंने जवाब दिया, 'यह काल्पनिक स्थिति है. हम यहां बैठकर कयास नहीं लगा सकते. यह हमारा काम नहीं है. पता नहीं जांच में कितना समय लगेगा. समय आने पर देखा जाएगा.'

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement