Advertisement

कोटला में SMOG का असर, तेज गेंदबाज शमी की भी तबीयत बिगड़ी

पारी के छठे ओवर में गेंदबाजी करने के दौरान मोहम्मद शमी अपनी छाती पकड़कर बैठ गए और काफी तकलीफ में नजर आए.

मोहम्मद शमी मोहम्मद शमी
विश्व मोहन मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 05 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 6:28 PM IST

दिल्ली टेस्ट में प्रदूषण पहले श्रीलंकाई खिलाड़ियों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ था और अब टीम इंडिया के खिलाड़ी मोहम्मद शमी भी इसके कारण तकलीफ में नजर आए. दरअसल, टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में 246 रन बनाने के बाद इनिंग्स डिक्लेयर कर दी.

इसके बाद भारतीय खिलाड़ी बिना मास्क पहने मैदान पर उतरे. सब कुछ ठीक चल रहा था, अचानक पारी के छठे ओवर में गेंदबाजी करने के दौरान मोहम्मद शमी अपनी छाती पकड़कर बैठ गए और काफी तकलीफ में नजर आए.

Advertisement

ऐसा लग रहा था कि उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही है, जिसके बाद टीम इंडिया का 12वां खिलाड़ी मेडिकल किट के साथ मैदान पर पहुंचा. कप्तान कोहली ने इसके बाद जडेजा को गेंदबाजी पर लगा दिया. शमी ने दूसरी पारी में 3 ओवर डाल कर 1 विकेट झटका.

इससे पहले तीसरे दिन के खेल के बाद शमी ने कहा था कि प्रदूषण का स्तर उतना बुरा नहीं था जितना बताया जा रहा है. हालांकि दिल्ली में हवा की गुणवत्ता सोमवार को भी खतरनाक रही. अगले दिन मंगलवार को भी यही हाल रहा, जब शमी पर भी इसका असर दिखा.

बता दें कि इससे पहले श्रीलंका के तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल ने बीच मैदान पर उल्टी की. लकमल भारतीय पारी के छठे ओवर में उल्टी के बाद मैदान से बाहर चले गए थे, फिर 10वें ओवर में उन्होंने मैदान में वापसी की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement