Advertisement

शमी बोले- श्रीलंकाई टीम ने प्रदूषण के मुद्दे को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया

शमी ने कहा, 'जितनी ये प्रदूषण वाली बात है जाहिर सी बात है कि सोचने का विषय है, लेकिन जितना बताया जा रहा था उतना भी नहीं था.

मोहम्मद शमी मोहम्मद शमी
विश्व मोहन मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 05 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:31 PM IST

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में श्रीलंकाई खिलाड़ियों द्वारा की गई प्रदूषण की शिकायत पर कहा कि यह मुद्दा जितना था उससे ज्यादा बताया गया.

शमी ने हालांकि कहा कि भारतीय खिलाड़ियों को अब प्रदूषण की समस्या इतनी परेशान नहीं करती, क्योंकि वे अब इसके आदि हो गए हैं. दूसरे दिन के दूसरे सत्र में पांच से ज्यादा श्रीलंकाई खिलाड़ी मैदान पर मास्क लगाकर उतरे थे. प्रदूषण के कारण मैच तीन बार रोका गया था.

Advertisement

शमी ने कहा, 'जितनी ये प्रदूषण वाली बात है जाहिर सी बात है कि सोचने का विषय है, लेकिन जितना बताया जा रहा था उतना भी नहीं था. हो सकता है कि हम इस तरह के वातावरण के आदि हो गए है, ज्यादा उस चीज को बर्दाश्त करते हैं तो हो सकता हमें दिक्कात न हो, लेकिन प्रदूषण की जो वजह से उसे कम किया जाए तो बेहतर है. दिक्कत तो हमेशा हम लोगों को ही आनी है, लेकिन हमें अब आदत हो गई है.'

भारतीय खिलाड़ियों ने दो दिन में श्रीलंका के खिलाड़ियों के चार कैच छोड़े, जिसमें से तीन कैच 111 रन बनाने वाले एंजेलो मैथ्यूज के थे. मैथ्यूज को दूसरे दिन विराट कोहली ने जीवनदान दिया था. वहीं तीसरे दिन रोहित शर्मा और अतिरिक्त खिलाड़ी विजय शंकर ने उनके कैच छोड़े.

Advertisement

इस पर शमी से पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'आप ऐसा नहीं कह सकते की मशीन खड़ी है, जो पकड़ लेगी. हालांकि, जहां तक कैच छूटने का सवाल है तो गुस्सा आता है, लेकिन एक टीम के तौर पर हम पूरे साल एक साथ देश के लिए खेलते हैं. यह खेल का हिस्सा है, इसे जितना नजरअंदाज करेंगे तो अच्छा होगा.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement