Advertisement

कभी घर से 60 हजार रुपये लिए उधार, आज खड़ा किया 5 करोड़ का स्टार्टअप

तीन साल पहले मोहम्मद जीशान ने अपने साथियों के साथ जिस प्रोजेक्ट को बातों ही बातों में शुरू किया था, आज वह स्टार्टअप 5 करोड़ रुपये का हो चुका है. एसआरएम यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले 22 साल के जीशान और उनकी टीम ने 2013 में Inking Pages नाम से प्रोजेक्ट शुरू किया था.

The climber टीम The climber टीम
अभि‍षेक आनंद
  • नई दिल्ली,
  • 08 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 3:41 PM IST

तीन साल पहले मोहम्मद जीशान ने अपने साथियों के साथ जिस प्रोजेक्ट को बातों ही बातों में शुरू किया था, आज वह स्टार्टअप 5 करोड़ रुपये का हो चुका है. एसआरएम यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले 22 साल के जीशान और उनकी टीम ने 2013 में Inking Pages नाम से प्रोजेक्ट शुरू किया था, जिसका मकसद था युवाओं को करिअर के विकल्पों के बारे में जानकारी देना.

Advertisement

प्रोजेक्ट को शुरू करने के लिए स्टूडेंट्स ने पेरेंट्स से करीब 60 हजार रुपये उधार लिए थे. शुरू में छात्र एक मैगजीन पब्लिश करते थे. जीशान के साथ उनकी टीम में थे- समीर रमेश, फातिमा हुसैन और रुहान नकश. बाद में इन लोगों ने MyCaptain.in नाम से एक मेंटरिंग प्लेटफॉर्म बनाया. अब उन्होंने अपने एजुकेशन स्टार्टअप को The climber नाम दिया है.

The climber की ओर से वर्कशॉप आयोजित किए जाते हैं जिसमें छात्रों की मदद की जाती है. स्टार्टअप का अगला इरादा इंडियन एजुकेशन सिस्टम में बड़े बदलाव लाने की है. स्टार्टअप की वेबसाइट के मुताबिक, अब तक 15 हजार से अधिक छात्रों की जिंदगी इसकी कोशिशों से बदली है. 9 शहरों में अब तक स्टार्टअप ने काम किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement