Advertisement

संघ प्रमुख मोहन भागवत की मांग- गोहत्या पर देशभर में बने एक कानून

भागवत ने भगवान महावीर जयंती के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, 'हम देशभर में गौवध पर रोक लगाने वाला कानून चाहते हैं.' आरएसएस प्रमुख ने कहा कि कानून का पालन करते हुए गाय की रक्षा करने का काम

मोहन भागवत मोहन भागवत
BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 09 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 4:04 PM IST

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने गोवध के खिलाफ देशभर में एक कानून बनाने के लिए पुरजोर वकालत की और निगरानी समूहों से पशुओं की रक्षा करते समय कानून का पालन करने के लिए कहा.

भागवत ने भगवान महावीर जयंती के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, 'हम देशभर में गोवध पर रोक लगाने वाला कानून चाहते हैं.' आरएसएस प्रमुख ने कहा कि कानून का पालन करते हुए गाय की रक्षा करने का काम जारी रहना चाहिए.

Advertisement

गो रक्षा के नाम पर हिंसा से उद्देश्य भटक रहा है
उन्होंने कहा कि गोवध के नाम पर कोई भी हिंसा उद्देश्य को बदनाम करती है और कानून का पालन करना ही चाहिए.

अलवर में गोरक्षा के नाम पर पिटाई से शख्स की मौत
बता दें कि हाल ही में अलवर में गोरक्षा के नाम पर एक शख्स की पिटाई का मामला सामने आया था. गो-तस्करी के आरोप में लोगों ने करीब 15 संदिग्ध तस्करों के साथ बुरी तरह मारपीट की. जिसमें एक शख्स की मौत हो गई. बाद में मिले दस्तावेजों से साफ होता है कि उनके पास गाय ले जाने के दस्तावेज भी थे.

राज्यसभा में अलवर कांड पर हंगामा भी हुआ था. कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने अलवर का मुद्दा सदन के सामने उठाया. उन्होंने गोरक्षा के नाम पर गुंडागर्दी का आरोप लगाया. केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास ने आरोपों का जवाब दिया. नकवी ने ऐसी किसी घटना होने से ही इनकार कर दिया था. उन्होंने सदन को बताया कि जिस घटना का जिक्र किया जा रहा है वैसी कोई घटना जमीन पर नहीं हुई है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement