Advertisement

RSS प्रमुख भागवत फिर बोले- अभी जारी रहना चाहिए आरक्षण

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत आरक्षण पर अपने पुराने रुख से पलट गए हैं. अब उन्होंने माना है कि आरक्षण जारी ही रहना चाहिए. पहले उन्होंने कहा था कि सरकार को इस पर दोबारा विचार करना चाहिए.

मोहन भागवत मोहन भागवत
विकास वशिष्ठ
  • पुणे,
  • 29 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 10:04 AM IST

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने दोबारा यह जाहिर करने की कोशिश की है कि आरक्षण पर उनका पुराना रुख बदल चुका है. बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार को आरक्षण नीति पर पुनर्विचार करने की सलाह देने वाले भागवत ने अब फिर कहा है कि यह जारी रहना चाहिए. भागवत का यह रुख पुणे में छात्रों से बातचीत के दौरान सामने आया.

Advertisement

यह कहा भागवत ने
भागवत महाराष्ट्र इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में छात्रों से बात कर रहे थे. इसी दौरान एक छात्र के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘सामाजिक भेदभाव’ जारी रहने तक आरक्षण जारी रहना चाहिए, लेकिन इसका ईमानदारी से क्रियान्वयन होना चाहिए. एमआईटी ने छात्र संसद का आयोजन किया था. आरएसएस प्रमुख की छात्रों के साथ संभवत: इस तरह की यह पहली बातचीत थी.

हालांकि भागवत इससे पहले भी यू टर्न ले चुके हैं और तब भी उन्होंने ठीक यही बात कही थी. बिहार में हार के बाद नागपुर में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा था कि जब तक सामाजिक भेदभाव है, तब तक आरक्षण की व्यवस्था चलेगी.

पहले यह कहा था
भागवत ने आरक्षण पर राजनीति और उसके दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए सुझाव दिया था कि एक समिति बनाई जानी चाहिए, जो यह तय करे कि कितने लोगों को, कितने दिनों तक आरक्षण की आवश्यकता होनी चाहिए. ऐसी समिति में राजनेताओं से ज्यादा ‘सेवाभावियों’ का महत्व होना चाहिए. भागवत ने ऑर्गेनाइजर को दिए इंटरव्यू में कही थी. इस पर बाद में जमकर राजनीति भी हुई थी.

Advertisement

और मंदिर मुद्दे पर दिया यह जवाब
जब एक छात्र ने भागवत से देश में धर्म और राजनीति को मिलाने के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, 'जो ऐसा करते हैं, उनसे पूछिए. यह सवाल मेरे लिए नहीं है.' इसके बाद राम मंदिर के मुद्दे पर एक छात्र ने पूछा, 'क्या राम मंदिर बनाने से गरीबों की थाली में रोटियां आ जाएंगी?' भागवत ने जवाब में कहा, 'क्या मंदिर का निर्माण ना होने से रोटियां आ गईं?'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement