Advertisement

रिलीज से पहले ही 100 करोड़ क्लब में शामिल ये फिल्म, बनाया रिकॉर्ड

बता दें कि फिल्म में मोहनलाल तीन अलग-अलग अवतार में नजर आएंगे. फिल्म की कहानी काले जादू के प्रयोग के इर्द-गिर्द घूमती है. 

मोहनलाल मोहनलाल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 10:18 PM IST

सुपरस्टार मोहनलाल की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'ओडियान' शुक्रवार को रिलीज के लिए तैयार है. ये पहली ऐसी मलयालम फिल्म है, जो रिलीज के पहले ही 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई. फिल्म के निर्देशक ने इस बात की जानकारी दी.

बता दें कि विज्ञापन फिल्म निर्माता वी.ए.श्रीकुमार मेनन 'ओडियान' से बतौर फीचर फिल्मकार के रूप में आगाज कर रहे हैं.

उन्होंने फेसबुक पेज पर लिखा, "हमारी 'ओडियान' राइट्स और वर्ल्डवाइड प्री-बुकिंग के साथ रिलीज के पहले 100 करोड़ क्लब में पहुंचने वाली पहली मलयालम फिल्म बन गई है. आपका सबका समर्थन, प्रोत्साहन और शुभकामनाएं देने के लिए धन्यवाद."

Advertisement

बता दें कि फिल्म में मोहनलाल तीन अलग-अलग अवतार में नजर आएंगे. फिल्म की कहानी काले जादू के प्रयोग के इर्द-गिर्द घूमती है. इसमें प्रकाश राज और मंजू वारियर भी हैं.  अपने रोल के बारे में बताते हुए मोहनलाल ने कहा, ''एक इंसान बूढ़ा हो जाता है और उसका वजन बढ़ जाता है. शायद ओडियान में ये मेरे लिए यह सबसे बड़ी चुनौती है.''

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement