Advertisement

दिल्लीः दो मनचलों ने छेड़छाड़ के बाद छात्रा को जबरन पिलाया तेजाब

दिल्ली में एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ किए जाने का खौफनाक मामला सामने आया है. जहां दो युवकों ने पहले एक छात्रा के साथ बदसलूकी की और फिर उसे तेजाब पीने के लिए मजबूर कर दिया. गंभीर हालत में छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है
परवेज़ सागर/चिराग गोठी
  • नई दिल्ली,
  • 08 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 4:13 PM IST

दिल्ली में एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ किए जाने का खौफनाक मामला सामने आया है. जहां दो युवकों ने पहले एक छात्रा के साथ बदसलूकी की और फिर उसे तेजाब पीने के लिए मजबूर कर दिया. गंभीर हालत में छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले में स्कूल के टीचर्स की लापरवाही भी सामने आ रही है.

दिल्ली में आए दिन छात्राओं के साथ छेड़खानी की घटनाएं होती हैं, लेकिन साऊथ ईस्ट दिल्ली के कालकाजी इलाके में तो इंतहा हो गई. वहां 10वीं में पढने वाली एक छात्रा रितिका को पिछले कई दिनों से दो लड़के परेशान कर रहे थे. वो रोजाना उसका पीछा करते थे. डर की वजह से लड़की ने स्कूल जाना बंद कर दिया.

Advertisement

मगर गुरुवार को जब छात्रा अपने स्कूल गई तो दोनों लड़कों ने रास्ते में जबरदस्ती उसे तेजाब पिला दिया. जिसके चलते छात्रा सफदरजंग असपताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है. वहीं स्कूल प्रशासन इस मामले में चुप्पी साधे हुए है. हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है लेकिन दोनों आरोपी अभी फरार हैं.

पीड़ित छात्रा राजकीय उच्चतर माध्यमिक बाल विद्यालय नंबर-2 में कक्षा 10 की छात्रा है. इस मामले में स्कूल प्रशासन ने घरवालों को इत्तला देकर अपना पल्ला झाड़ लिया. रितिका को जब घरवाले असपताल लेकर पहुंचे तो उसका बयान सुनकर सब हैरान रह गए.

रितिका ने दोनों लड़कों के बारे में स्कूल की टीचर्स को भी शिकायत की थी, लेकिन किसी ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया. जिस वजह से रितिका काफी दिनों तक स्कूल ही नहीं गई. लेकिन जब स्कूल से फोन आया तो उसे स्कूल जाना पड़ा और रास्ते में उसके साथ छेड़छाड़ करने वाले लड़कों से उसकी कहासुनी भी हुई जिसके बाद उन्होंने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement