Advertisement

Box office: मॉम का ये रूप आ रहा है दर्शकों को पसंद, दो दिन में कमाए 7.98 करोड़ रु

रिलीज के पहले दिन शुक्रवार को क्स ऑफिस पर 2.90 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज करवाने वाली फिल्म 'मॉम' की कलेक्शन में इजाफा देखने को मिला है. श्रीदेवी स्टारर इस फिल्म की कमाई का ने शनि‍वार को 5.08 करोड़ रु की कलेक्शन दर्ज करवाई है.

फिल्म मॉम फिल्म मॉम
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 09 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 2:32 PM IST

फिल्म 'इंग्लिश विंग्ल‍िश' के बाद श्रीदेवी ने फिल्म 'मॉम' के साथ बॉलीवुड में वापसी की है. इस फिल्म को ना सिर्फ दर्शक बल्कि क्र‍िटिक्स की भी खूब सराह रहे हैं. रिलीज के पहले दिन शुक्रवार को मॉम ने बॉक्स ऑफिस पर 2.90 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज करवाई है. और रिलीज के दूसरे दिन फिल्म की कलेक्शन में इजाफा देखने को मिला है. कहा जा रहा है कि फिल्म ने शनिवार तक 5.08 करोड़ की कलेक्शन की है. इस तर‍ह फिल्म ने दो दिन में 7.98 करोड़ रु की कमाई दर्ज करवाई है.

Advertisement

इंडिया में 1350 स्क्रीन्स और ओवरसीज में 456 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई मॉम को हॉलीवुड फिल्म 'स्पाइडर मैन होमकमिंग' से जबरदस्त टक्कर मिल रही है.

 

श्रीदेवी की फिल्म 'इंग्लिश विंग्ल‍िश' की ओपनिंग डे  कलेक्शन 2.5 करोड़ रु रही थी लेकिन 'वर्ड ऑफ माउथ' की बदौलत दुनियाभर में ये फिल्म 40 करोड़ रुपये की कमाई करने में सफल रही. अब देखना ये है क्या श्रीदेवी की मॉम इंग्लिश विंग्ल‍िश का लाइफटाइम कलेक्शन रिकॉर्ड तोड़ने में सफल होगी या नहीं.

'मॉम' फिल्म देवकी नाम की एक ऐसी औरत की कहानी है जो अपने पति और दो बेटियों संग खुशहाल जिंदगी जी रही होती है. हालांकि  देवकी और उसकी बड़ी बेटी में कुछ अनबन रहती है तभी एक बड़ा हादसा देवकी की जिंदगी में क्या सही है क्या गलत में से किसे चुनना है ये तय करने की कगार पर उसे खड़ा कर देता है.

Advertisement

Movie Review: “Mom” से पंगा मत लेना

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement