Advertisement

भव्य समारोह के साथ 'मोमेंटम झारखंड' की शुरुआत

झारखंड में पहली बार हो रहे ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का औपचारिक उद्घाटन गुरुवार सुबह रांची स्थित खेलगांव में केंद्रीय वित्त वाणिज्यकर मंत्री अरुण जेटली ने किया. इस कार्यक्रम में कई केंद्रीय मंत्रियों ने भी शिरकत की, जिनमे नितिन गडकरी, जयंत सिन्हा, पियूष गोयल, स्मृति ईरानी शामिल थे.

मोंमेटम झारखंड का उद्घाटन सत्र मोंमेटम झारखंड का उद्घाटन सत्र
धरमबीर सिन्हा
  • नई दिल्ली,
  • 16 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 11:17 PM IST

झारखंड में पहली बार हो रहे ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का औपचारिक उद्घाटन गुरुवार सुबह रांची स्थित खेलगांव में केंद्रीय वित्त वाणिज्यकर मंत्री अरुण जेटली ने किया. टाना भगत स्टेडियम में आयोजित उद्घाटन समारोह में मोमेंटम झारखंड के ब्रांड एंबेस्डर महेंद्र सिंह धोनी, मुख्यमंत्री रघुवर दास सहित देश-विदेश के प्रमुख उद्योगपति शामिल थे. इस कार्यक्रम में कई केंद्रीय मंत्रियों ने भी शिरकत की, जिनमे नितिन गडकरी, जयंत सिन्हा, पियूष गोयल, स्मृति ईरानी शामिल थे.

Advertisement

री-मोनेटाइजेशन का काम लगभग पूरा : वित्त मंत्री
इस अवसर पर केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि री-मोनेटाइजेशन का काम लगभग पूरा हो चूका है और देश भर में करेंसी की पूरी उपलब्धता है. जेटली ने ये बातें आज रांची में मोमेंटम झारखण्ड के उद्घाटन के दौरान कही. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट यानि मोमेंटम झारखण्ड में रतन टाटा, कुमार मंगलम बिड़ला, राजेश अडानी, नवीन जिंदल, शशि रुइया जैसे देश-विदेश के कई उद्योगपति शामिल हुए.

इसमें ट्यूनीशिया, जापान और मंगोलिया के व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल भी शामिल हो रहे हैं. इस मौके पर केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि झारखंड में इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए केंद्र 50 हजार करोड़ का निवेश करेगा, जिसके तहत रोड, पल-पुलिया का निर्माण का काम होना है.

कंपनियों के साथ MOU

दो दिनों तक चलने वाले मोमेंटम झारखण्ड के तहत शुक्रवार को व्यापारिक प्रतिनिधिमंडलों के साथ MOU किये जाएंगे. झारखण्ड सरकार के दावे के मुताबिक अब तक साढ़े तीन लाख करोड़ के इन्वेस्टमेंट का प्रस्ताव मिल चूका है. कार्यक्रम की शुरुआत में PM नरेंद्र मोदी का वीडियो संदेश भी प्रसारित किया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement