Advertisement

सलमान के शो पर होगी इस सेलेब्रिटी की शादी...

'बिग बॉस' के घर में में एक सेलेब्रिटी की शादी होने वाली है और नहीं, यह कोई टास्क नहीं है...

सलमान खान सलमान खान
मेधा चावला
  • मुंबई,
  • 16 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 12:34 PM IST

सलमान खान के शो 'बिग बॉस' में एक नया मोड़ आने वाला है. सुनने में आया है कि 'बिग बॉस' के घर में एक शादी होने वाली है. नहीं, यह किसी टास्क का हिस्सा नहीं है. बल्क‍ि ऐसा सच में हो सकता है.

खबर है कि भोजपुरी एक्ट्रेस और 'बिग बॉस 10' की प्रतियोगी मोनालिसा जल्द ही अपने ब्वॉयफ्रेंड विक्रांत सिंह राजपूत से शादी करने जा रही हैं. पहले चर्चा थी कि ये दोनों मोना के घर से बाहर आने के बाद सात फेरे लेंगे लेकिन अब कहा जा रहा है कि इनका विवाह 'बिग बॉस' के घर में ही होगा.

Advertisement

'बिग बॉस' की इस हॉट कंटेस्टेंट की तस्वीरें क्या देखी हैं आपने...

यह खबर हैरान करने वाली इसलिए है कि शो के दौरान ही एक स्टेज पर मोना और विक्रांत के बीच बहुत मनमुटाव हो गया था. इसकी वजह थी मनु और मोना के बीच की नजदीकियां. तब बताया जा रहा था कि मोनालिसा ने मनु को किस भी किया था. हालांकि ये दोनों यही दावा करते रहे कि वे बस अच्छे दोस्त हैं.

'बिग बॉस' से बाहर आकर ऐसे हैं स्वामी ओम के रंग...

बहरहाल जब शो पर विक्रांत को बुलाया गया तो बहुत सी गलतफहमियां दूर हो गईं और विक्रांत यह तय कर चुके थे कि मोना के बिग बॉस के घर से बाहर आते ही वे दोनों शादी कर लेंगे. लेकिन जब इनको 'बिग बॉस' के घर में नैशनल टीवी पर शादी करने का मौका मिला तो उन्होंने झट हां कर दी

Advertisement

मनवीर के साथ जब बढ़ रही थीं नितिभा की नजदीकियां तो ये हुआ...

विक्रांत का कहना है, 'जब मैं एक टास्क के दौरान बिग बॉस के घर में जाकर मोना से मिला तब मुझे एहसास हुआ कि मैं मोना को कितना मिस कर रहा था. मैं मोना से बेहद प्यार करता हूं और इसे जताने का तरीका सारी दुनिया के सामने उनसे शादी करने के अलावा और कोई नहीं हो सकता.'

'बिग बॉस' में गोविंदा संग की सलमान ने मस्ती...

वैसे इससे पहले एक्ट्रेस सारा खान और अली मर्चेंट ने भी इसी तरह बिग बॉस के घर में शादी की थी. लेकिन उनका रिश्ता ज्यादा दिन टिक नहीं सका. ऐसे में हमारी यही दुआ है कि मोना और विक्रांत का साथ सात जन्मों तक रहे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement