Advertisement

यूपी में बंदर बना ड्राइवर, दो गाड़ियों में मारी टक्कर

यह दिलचस्प वाकया पीलीभीत की उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम की बस का है जिसमें एक बंदर घुस गया और उसने बस को स्टार्ट करके पार्किंग में खड़ी दो बसों को टक्कर मार दी.

बंदर ने चलाई बस बंदर ने चलाई बस
अकरम शकील
  • बरेली,
  • 23 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 11:51 AM IST

यूपी के शहर बरेली में एक बंदर ने ऐसा कारनामा कर डाला जिससे लोगों की जान मुसीबत में आ गई. दरअसल यहां पार्किंग में खड़ी एक बस को बंदर ने ना केवल स्टार्ट किया बल्कि बस का गियर डालकर उसे चलाते हुए दो बसों में टक्कर भी मार दी. वाकया दोपहर शाम का है जिसने भी इस घटना को देखा वो हैरत में पड़ गया.

Advertisement

बंदर ने बस चलाई और गाड़ियों में मार दी टक्कर
यह दिलचस्प वाकया पीलीभीत की उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम की बस का है जिसमें एक बंदर घुसा और बस को स्टार्ट करके पार्किंग में खड़ी दो बसों को टक्कर मार दी. बाद में किसी तरह बस के ड्राइवर ने शैतानी बंदर पर काबू पाया और बस को कंट्रोल किया.

बस में ही लगी हुई थी चाबी
दरअसल बस का ड्राइवर आराम करने के लिए पिछली सीट पर लेट गया. खिड़की के रास्ते अंदर घुसे बंदर ने बस की चाबी से बस को चालू कर दिया. बस को स्टार्ट देखते ही ड्राइवर की नींद टूटी और जैसे ही वह भागकर ड्राइवर सीट पर आया बंदर ने घबराहट में गियर लगा दिया और बाहर भाग गया.

उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक एस.के. शर्मा के मुताबिक बंदर अक्सर ही यहां आकर उत्पात मचाते हैं और परेशानी का सबब बनते हैं. शर्मा के मुताबिक बंदर मरम्मत के लिए खड़ी गाड़ियों पर कूदते हैं और बसों को नुकसान पहुंचते रहते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement