Advertisement

अंडमान निकोबार पहुंचा मानसून, मैदानी इलाकों में बढ़ी गर्मी

अपने पहले चरण में यह उम्मीद की जा रही है कि मानसून तेजी से दक्षिणी प्रायद्वीप की तरफ बढ़ेगा बंगाल की खाड़ी में मानसून की हवाओं के आने के साथ ही दक्षिण भारत में मानसून से पहले की मौसमी गतिविधियां बढ़ गई हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
सिद्धार्थ तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 14 मई 2017,
  • अपडेटेड 11:16 PM IST

मौसम विभाग ने दक्षिणी अंडमान सागर और निकोबार आइलैंड में मानसून के पहुंचने की घोषणा कर दी है. ताजा ऐलान के मुताबिक मानसून की हवाएं अंडमान निकोबार के इंदिरा पॉइंट से लेकर हट बे तक झमाझम बारिश कर रही हैं. ऐसा पूर्वानुमान है कि दक्षिण पश्चिम मानसून अगले 24 से 48 घंटों में पूरे के पूरे अंडमान निकोबार द्वीप समूह में पहुंच जाएगा. इसके बाद मानसून दक्षिण पूर्वी बंगाल की खाड़ी के बाकी इलाकों में अपनी बढ़त बना लेगा. गौरतलब है कि अंडमान निकोबार में मानसून ने अपने तय समय से 1 दिन पहले ही दस्तक दे दी है.

Advertisement

मौसम विभाग के डायरेक्टर चरण सिंह के मुताबिक विषवत रेखा से बंगाल की खाड़ी की तरफ मानसून का प्रवाह काफी अच्छा नजर आ रहा है. अपने पहले चरण में यह उम्मीद की जा रही है कि मानसून तेजी से दक्षिणी प्रायद्वीप की तरफ बढ़ेगा. बंगाल की खाड़ी में मानसून की हवाओं के आने के साथ ही दक्षिण भारत में मानसून से पहले की मौसमी गतिविधियां बढ़ गई हैं. केरल और कर्नाटक के कई हिस्सों में प्री-मानसून बारिश ने तेजी पकड़ ली है. वहीं दूसरी तरफ पूर्वोत्तर भारत में प्री मानसून बारिश जोरदार ढंग से कई इलाकों को अपने आगोश में लिए हुए हैं. मौसम विभाग के पूर्व अनुमान के मुताबिक पूर्वोत्तर भारत के कई इलाकों में अगले 24 से 72 घंटे तक झमाझम बारिश होने की संभावना है. लिहाजा मौसम विभाग इस पूरे घटनाक्रम पर अपनी नजर बनाए हुए हैं.

Advertisement

उत्तर भारत की बात करें तो यहां पर पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस दस्तक देने जा रहा है और इस वजह से मैदानी इलाकों में तापमान एक बार फिर से ऊपर की तरफ बढ़ने शुरू हो गए हैं. मौसम विभाग का कहना है कि पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में अगले दो-तीन दिनों तक तापमान में तकरीबन 3 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी देखी जाएगी. उधर जम्मू कश्मीर और हिमाचल के ऊंचाई वाले इलाकों में बादलों की आवाजाही बढ़ने की संभावना है. ऐसे में कई इलाकों में अगले 3 दिनों तक रुक-रुक कर बारिश होने का अनुमान है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement