Advertisement

अगले 48 घंटों में देशभर में दिखेगा मानसून का असर

बुधवार शाम से ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में हो रही मानसून की बारिश ने जहां एक ओर लोगों को गर्मी से राहत दी है, वहीं गुजरात, कश्मीर और उत्तराखंड बारिश से बेहाल है. इस बीच मौसम विभाग का अनुमान है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून अगले 48 घंटे में पूरे भारत में छा जाएगा.

दिल्ली में राजपथ पर बारिश दिल्ली में राजपथ पर बारिश
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 जून 2015,
  • अपडेटेड 12:27 PM IST

बुधवार शाम से ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में हो रही मानसून की बारिश ने जहां एक ओर लोगों को गर्मी से राहत दी है, वहीं गुजरात, कश्मीर और उत्तराखंड बारिश से बेहाल है. इस बीच मौसम विभाग का अनुमान है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून अगले 48 घंटे में पूरे भारत में छा जाएगा.

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने अपने ताजा अनुमान में कहा है कि मानसून के आगे बढ़ने के लिए स्थितियां अनुकूल है इसलिए अगले 48 घंटे में अरब सागर के शेष भागों और पूरे देश में मानसून पहुंच जाएगा. आमतौर पर मानसून 15 जुलाई तक पूरे देश में दस्तक देता है. इस साल 4 दिन की देरी से मानसून केरल पहुंचा है.

Advertisement

अभी तक इन राज्यों में दी है दस्तक
इस बार मानसून में अभी तक उत्तरी अरब सागर, गुजरात, मध्य प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूरे बिहार और जम्मू-कश्मीर में दस्तक दे दी है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों तक भी मानसून पहुंच गया है. 1-23 जून के दौरान देशभर में सामान्य के मुकाबले 23 फीसदी बारिश हुई है. आईएमडी के मुताबिक, इस दौरान 136.4 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई.

गुजरात में 34 की मौत
आईएमडी के मुताबिक 48 घंटे में मानसून पंजाब और पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में पहुंचेगा. साथ ही पूर्वी-उत्तर प्रदेश के अधिक भागों में भारी बारिश का अनुमान है.गुजरात में भारी बारिश हो रही है और यह आगे भी जारी रह सकती है. प्रदेश में बारिश से अभी तक 34 लोगों की मौत हो चुकी है. राजकोट सौराष्ट्र और अमरेली में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं, जबकि उत्तरी कश्मीर में झेलम खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. राज्य में बाढ़ को लेकर एक बार फिर अलर्ट जारी कर दिया गया है. उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण केदरनाथ की यात्रा रोक दी गई है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement