Advertisement

मानसून की दस्तक के बाद भी बारिश के लिए तरसती राजधानी

10 जुलाई तक बीच-बीच में हल्की बारिश की उम्मीद है, लेकिन इससे  मौसम में नमी कम नहीं होगी. उमस वाली गर्मी से राहत के लिए मूसलाधार बारिश की जरूरत है, जिसके लिए अभी दिल्ली एनसीआर को इंतजार करना होगा.

मानसून मानसून
सुरभि गुप्ता/प्रियंका सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 05 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 6:34 PM IST

बीते दिनों मौसम विभाग के दिल्ली एनसीआर में मानसून की दस्तक का ऐलान करते ही लोगों ने राहत की सांस ली और उमस वाली चिपचिपाती गर्मी से राहत की उम्मीद करने लगे, लेकिन अफसोस मानसून की घोषणा के बावजूद दिल्ली एनसीआर में उमस और गर्मी से कोई राहत नहीं मिल रही.

झेलनी होगी उमस भरी गर्मी

मौसम में नमी का स्तर अभी तक 60 फीसदी बना हुआ है, जिससे लोगों को ना तो राहत मिल रही है और ना ही मानसून का मजा मिल रहा है. अभी भी मौसम विभाग की मानें तो 10 जुलाई तक मौसम यूं ही बना रहेगा और लोगों को उमस भरी गर्मी झेलनी होगी और बारिश का इंतजार करना पड़ेगा.

Advertisement

तेज धूप से मिलेगी राहत

10 जुलाई तक बीच-बीच में हल्की बारिश की उम्मीद है, लेकिन इससे  मौसम में नमी कम नहीं होगी. उमस वाली गर्मी से राहत के लिए मूसलाधार बारिश की जरूरत है, जिसके लिए अभी दिल्ली एनसीआर को इंतजार करना होगा. हालांकि तेज धूप से राहत जरूर रहेगी क्योंकि आसमान में बादल छाए रह सकते हैं.

सामान्य बारिश का अनुमान

पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली एनसीआर में प्री-मानसून की अच्छी बारिश देखने को मिली है, लेकिन फिलहाल मानसून वाली बारिश का इंतजार जारी है. आपको बता दें कि इस बार मौसम विभाग ने मानसून से सामान्य बारिश का ही अनुमान लगाया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement