Advertisement

दिल्ली में फिर लौट आया मानसून

राजधानी में पूरी रात मूसलाधार बारिश के साथ आखिरकार 10 दिनों बाद मानसून की वापसी हो ही गई. पिछले हफ्ते से जारी उमस और गर्मी से दिल्ली वालों को निजात मिली है.

राजधानी में रात भर बरसे बादल राजधानी में रात भर बरसे बादल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 3:19 PM IST

राजधानी में पूरी रात मूसलाधार बारिश के साथ आखिरकार 10 दिनों बाद मानसून की वापसी हो ही गई. पिछले हफ्ते से जारी उमस और गर्मी से दिल्ली वालों को निजात मिली है.

अच्छी खबर यह है कि ये रिमझिम बारिश पूरे हफ्ते होने की संभावना है. मौसम विभाग के निदेशक बीपी यादव का कहना है कि 'अगले पूरे हफ्ते बारिश की संभावना है कुछ दिनों में भारी तो कुछ में कम बारिश दर्ज की जाएगी. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण मानसून अगले तीन चार दिनों तक सक्रिय रहेगा.'

Advertisement
गौरतलब है कि गर्मी से तप रही राजधानी दिल्ली में सोमवार की सुबह भी हल्की बारिश हुई थी. इसके चलते तापमान में गिरावट आई और लोगों ने चैन की सांस ली. दिल्ली के साथ पहाड़ी इलाकों में भी जमकर बारिश हो रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement