Advertisement

गुरुवार को संसद में सुनाई दी इनकी गूंज

संसद के मानसून सत्र में लगातार तीसरे दिन काम नहीं हो सका, बल्कि तल्ख टिप्पणियां और जुबानी हमले और तेज ही हो गए. विपक्षी प्लेकार्ड के जवाब में सत्ता पक्ष के सांसद भी वाड्रा विरोधी प्लेकार्ड ले आए, तो दोनों सदनों में स्पीकर हंगामे के आगे बेबस और परेशान नजर आए.

Loksabha Loksabha
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 3:27 PM IST

संसद के मानसून सत्र में लगातार तीसरे दिन काम नहीं हो सका, बल्कि तल्ख टिप्पणियां और जुबानी हमले और तेज ही हो गए. विपक्षी प्लेकार्ड के जवाब में सत्ता पक्ष के सांसद भी वाड्रा विरोधी प्लेकार्ड ले आए, तो दोनों सदनों में स्पीकर हंगामे के आगे बेबस और परेशान नजर आए.

पढ़िए, गुरुवार को लोकसभा और राज्यसभा में किसने क्या कहा.

Advertisement

1. कांग्रेस की मांग को एक बार फिर बीएसपी का समर्थन मिला. लोकसभा में मायावती बोलीं- ललित प्रकरण में इस्तीफे के बाद ही चर्चा होगी.

2. लोकसभा में बीजेपी सांसद अर्जुन मेघवाल ने सोनिया के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के फेसबुक पोस्ट पर आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि वाड्रा ने फेसबुक पर जो लिखा, उससे संसद का अपमान हुआ है.

3. कांग्रेस के प्लेकार्ड का जवाब गुरुवार को बीजेपी सांसदों ने भी इसी तरह दिया. उन्होंने वाड्रा विरोधी प्लेकार्ड सदन में दिखाए. इन पर लिखा था, 'उल्टा चोर कोतवाल को डांटे, सरकारी जमीन दामाद को बांटे.'

4. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि विपक्ष के विरोध प्रदर्शन को जान-बूझकर लोकसभा के कैमरे पर नहीं दिखाया जा रहा है.

5. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार विपक्ष की आवाज नहीं सुनना चाहती है और काम करने का यह 'मोदी स्टाइल' है.

Advertisement

6. भारी शोर-शराबे और नारेबाजी से तंग आकर लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा- आप लोग संसद नहीं चलने देना चाहते हैं तो मैं इसे स्थगित कर देती हूं.

7. राज्यसभा में हंगामे के दौरान जेटली ने कहा कि कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने जो स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है उसमें इस्तीफे को चर्चा की शर्त नहीं बताया गया है, लिहाजा चर्चा शुरू की जानी चाहिए.

8. इस पर सीपीएम नेता सीताराम येचुरी ने पूछा कि जो नोटिस स्पीकर को दिया गया था, वह सरकार तक कैसे पहुंच गया. आनंद शर्मा ने भी अपनी बात रखने की कोशिश की, लेकिन उन्हें मौका नहीं मिला.

9. राज्यसभा अध्यक्ष ने शोरशराबे से तंग आकर कहा- जो मुझे बोलना है, कृपया मुझे बोलने दीजिए. मेरा भी अधिकार है.

10. बीजेपी के प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, 'मोदी जी से सवाल करने से पहले राहुल जी को 10 साल के यूपीए कार्यकाल पर जवाब देने चाहिए. कुल मिलाकर करीब 12 हजार करोड़ रुपये के घोटाले पर जो सवाल हैं, उनका जवाब देना चाहिए.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement