Advertisement

मूडीज रेटिंग से मोदी सरकार गदगद, अखिलेश ने ली चुटकी

मूडीज की रेटिंग आने के बाद पीएमओ की ओर से ट्वीट किया गया. ट्वीट में कहा गया है कि मूडीज़ को विश्वास है कि मोदी सरकार ने जो कड़े कदम उठाए हैं, उनकी वजह से देश में बिजनेस, इनवेस्टमेंट का अच्छा माहौल बनेगा.

फाइल फोटो फाइल फोटो
मोहित ग्रोवर/अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली,
  • 17 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 4:57 PM IST

अमेरिकी रेटिंग एजेंसी मूडीज के द्वारा भारत की क्रेडिट रेटिंग में सुधार किया गया है. रेटिंग जारी होने के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, वित्तमंत्री अरुण जेटली ने खुशी जताई है. नेताओं का कहना है कि मोदी सरकार द्वारा जो पिछले तीन साल में कड़े कदम उठाए गए हैं, यह उसका ही असर है.

PMO से किया गया ट्वीट

Advertisement

मूडीज की रेटिंग आने के बाद पीएमओ की ओर से ट्वीट किया गया. ट्वीट में कहा गया है कि मूडीज़ को विश्वास है कि मोदी सरकार ने जो कड़े कदम उठाए हैं, उनकी वजह से देश में बिजनेस, इनवेस्टमेंट का अच्छा माहौल बनेगा.

जेटली भी हुए गदगद

आंकड़े सामने आने के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि पिछले तीन साल के दौरान सरकार की तरफ से किए गए सुधारों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिली है. इससे जाहिर तौर पर हमें प्रोत्साहन मिला है. उन्होंने कहा कि हम अभी तक आर्थिक विकास के जिस रास्ते पर चल रहे थे, आगे भी उस पर चलते रहेंगे.

तीन सालों की मेहनत का असर

अरुण जेटली ने कहा कि ये बहुत ही ज्यादा प्रोत्साहित करने वाला है कि भारत सरकार की तरफ से उठाए गए कदम को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिली है. उन्होंने कहा कि पिछले तीन साल के दौरान भारत सबसे तेजी से विकास करने वाले देश के तौर पर उभरा है. इस दौरान भारत उन कुछ देशों में शामिल हुआ है, जिन्होंने बुनियादी ढांचे को मजबूत करने पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया है.

Advertisement

शाह ने भी जमकर तारीफ

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी मूडीज के द्वारा किए गए रेटिंग में सुधार के बाद मोदी सरकार को बधाई दी. शाह ने लिखा कि मोदी सरकार लगातार अर्थव्यवस्था को ठोस बनाने के लिए काम कर रही है. सरकार के कदमों द्वारा देश में व्यापार, निवेश करने के लिए अच्छा माहौल बना है.

मूडीज की रेटिंग पर पूछे गए सवाल पर इशारों में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने चुटकी ली. उन्होंने कहा कि ये अपने लोगों से तारीफ सुनने जैसा है. उन्होंने कुछ यूं उदाहरण देकर समझाया कि छात्र युवजन सभा, छात्र समाजवादी यह तो हमारी तारीफ करेंगे ही.

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर मूडीज की रेटिंग पर निशाना साधा. उन्होंने लिखा कि मोदी जी और मूडीज की जोड़ी लोगों के मूड को भांप नहीं पाई है. देश में भूख के कारण मौतों में वृद्धि हो रही है, किसान परेशान है, लोगों को नौकरी नहीं मिल रही है, महंगाई बढ़ रही है. सुरजेवाला ने नोटबंदी और जीएसटी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी अर्थव्यवस्था के लिए हादसा हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement