Advertisement

शांतिपूर्ण रहा झारखंड बंद, 1500 समर्थकों ने दी गिरफ्तारियां

विपक्षी पार्टियों का आरोप है कि रघुवर सरकार सीएनटी और एसपीटी एक्ट में संशोधन कर आदिवासियों की जमीन जबरन हड़प कर उद्योगपतियों को देना चाहती है.

बंद का रहा असर बंद का रहा असर
अंजलि कर्मकार/धरमबीर सिन्हा
  • रांची,
  • 25 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 6:31 AM IST

झारखंड बंद आज असरदार लेकिन शांतिपूर्ण रहा. राज्यभर के लगभग 1500 बंद समर्थकों ने गिरफ्तारियां दी. रांची में बाबूलाल मरांडी और सुबोधकांत सहाय समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है, जिन्हें देर शाम छोड़ दिया गया.

गौरतलब है कि पूरा विपक्ष एकजुट होकर आज झारखंड बंद बुलाया है. दरअसल, पहले रामगढ़ के गोला में फिर हजारीबाग के बड़कागांव में हुए गोली कांड के विरोध में आज बंद का ऐलान किया गया था. प्रशासन ने बंद समर्थकों से सख्ती से निपटने के लिए कमर कसी हुई है. जगह-जगह पुलिस की टीम तैनात है.

Advertisement

आज के बंद में कांग्रेस, झारखंड विकास मोर्चा, आरजेडी, जेडीयू, वामपंथी पार्टियों ने ने एकजुट होकर रघुवर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला. विपक्षी पार्टियों का आरोप है कि रघुवर सरकार सीएनटी और एसपीटी एक्ट में संशोधन कर आदिवासियों की जमीन जबरन हड़प कर उद्योगपतियों को देना चाहती है. मुख्य विपक्षी पार्टी जेएमएम और आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच ने भी बंद को समर्थन दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement