Advertisement

लॉन्च होते ही छा गया एप्पल iphone-6, 24 घंटे में चालीस लाख सेट का ऑर्डर

एप्पल आईफोन-6 लॉन्च होने के साथ ही सुर्खियों में है. आईफोन-6 और आईफोन-6 प्लस के लॉन्च होने के 24 घंटे के अंदर ही 40 लाख फोन ऑर्डर किए जा चुके हैं.

एप्पल आईफोन-6 एप्पल आईफोन-6
aajtak.in
  • न्यूयॉर्क,
  • 16 सितंबर 2014,
  • अपडेटेड 11:26 AM IST

एप्पल आईफोन-6 लॉन्च होने के साथ ही सुर्खियों में है. आईफोन-6 और आईफोन-6 प्लस के लॉन्च होने के 24 घंटे के अंदर ही 40 लाख फोन ऑर्डर किए जा चुके हैं.

कंपनी ने बताया कि आईफोन-6 और आईफोन-6 प्लस की डिलीवरी 19 सितंबर से शुरू हो जाएगी लेकिन कुछ जगहों पर फोन की डिलीवरी अक्टूबर तक नहीं होगी. पिछले शुक्रवार को एप्पल की वेबसाइट ज्यादा ऑनलाइन ऑर्डर किए जाने की वजह से ठप हो गई थी.

Advertisement

एप्पल के फोन की दीवानगी पहले भी लोगों में बहुत रही है. पिछले साल एप्पल ने फोन की बिक्री शुरू होने के 3 दिन के अंदर 90 लाख फोन बेचे थे. एप्पल आईफोन-6 को पिछले हफ्ते ही लॉन्च किया गया था. भारत में इसकी कीमत 50 हजार रुपये से ज्यादा होगी. हालांकि कंपनी ने इस बारे में कोई औपचारिक घोषणा नहीं की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement