Advertisement

छापेमारी में 50,000 टन से अधिक दाल जब्त

दाल की बढ़ती कीमतों के बीच 10 राज्यों में मारे गये छापों में जमाखोरों के पास से 50,000 टन से अधिक दाल जब्त किये गये हैं. जो दाल जब्त किये गये, उसमें अधिकांश आयातित तुअर दाल है.

दाल के जमाखोरों के खिलाफ कार्रवाई जारी दाल के जमाखोरों के खिलाफ कार्रवाई जारी
संदीप कुमार सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 23 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 10:59 PM IST

दाल की बढ़ती कीमतों के बीच 10 राज्यों में मारे गये छापों में जमाखोरों के पास से 50,000 टन से अधिक दाल जब्त किये गये हैं. जो दाल जब्त किये गये, उसमें अधिकांश आयातित तुअर दाल है.

वहीं दूसरी ओर खुदरा मूल्य में तेजी बनी हुई और यह 210 रुपये किलो पर पहुंच गयी है. इस बीच, आयातित दाल की उपलब्धता का आकलन करने के लिये वित्त मंत्री अरूण जेटली ने दो बैठकें की. पहली बैठक उन्होंने आयातकों के साथ की और बाद में संबंधित मंत्रालयों के अधिकारियों के साथ बैठक की.

कैबिनेट सचिव ने भी कीमत स्थिति और जमाखोरी के खिलाफ राज्य सरकारों द्वारा उठाये जा रहे कदमों की समीक्षा की. वित्त मंत्री के साथ बैठक के दौरान आयातकों ने दैनिक आधार पर सरकारी एजेंसियों को 135 रुपये किलो के भाव पर एक लाख किलो दाल उपलब्ध कराने की पेशकश की. साथ ही उन्होंने उन पर लगायी गयी भंडारण सीमा से छूट दिये जाने की मांग की.

उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘विभिन्न राज्यों में जमाखोरी रोकने के लिये छापेमारी की कार्रवाई जारी है. चार राज्यों में हुई छापेमारी में 15,335.95 टन दाल बरामद की गई है. इनमें से अधिकांश तुअर दाल है.’ मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार इसमें से 7,033 टन महाराष्ट्र में, 5,487.74 टन कर्नाटक में, 2,051 टन राजस्थान तथा 764.04 टन दालें हरियाणा में जब्त की गईं. कुल मिलाकर अबतक 10 राज्यों में 3,149 छापों में 50,656 टन दाल जब्त किये जा चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement