Advertisement

उग्रवादी हमले में 50 की मौत, आज असम जाएंगे राजनाथ सिंह

बोडो उग्रवादियों के हमले से मंगलवार को असम दहल गया. उग्रवादियों ने असम के कोकराझार और सोनितपुर जिले में चार जगहों पर अंधाधुंध गोलियां चलाकर करीब 50 लोगों को मार डाला. हालात का जायजा लेने बुधवार को राजनाथ सिंह वहां जा रहे हैं.

असम में उग्रवादी हमला असम में उग्रवादी हमला
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 दिसंबर 2014,
  • अपडेटेड 2:30 PM IST

बोडो उग्रवादियों के हमले से मंगलवार को असम दहल गया. उग्रवादियों ने असम के कोकराझार और सोनितपुर जिले में चार जगहों पर अंधाधुंध गोलियां चलाकर करीब 50 लोगों को मार डाला . हालात का जायजा लेने बुधवार को राजनाथ सिंह वहां जा रहे हैं.

आरोप है कि नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड के सांगबिजित धड़े ने चार जगहों पर अंधाधुंध फायरिंग कर पचास से ज्यादा आदिवासियों को मौत के घाट उतार दिया. ये हमले मंगलवार शाम सात बजे के करीब एक घंटे के अंतराल में अंजाम दिए गए.

Advertisement

असम पुलिस के प्रवक्ता के मुताबिक अरुणाचल प्रदेश-असम सीमा के करीब सोनितपुर जिले के विश्वनाथ चरियाली इलाके में 24 और धेकियाजुली इलाके में छह लोगों की हत्या हुई. इसके अलावा कोकराझार जिले के पाखिरिगुरी में चार और उल्टापानी में तीन लोगों को बोडो उग्रवादियों ने मार डाला.

उग्रवादी हमले को देखते हुए सोनितपुर जिले के चार थाना क्षेत्रों में बेमियादी कर्फ्यू लगा दिया गया है. मानस नेशनल पार्क को बंद कर दिया गया है और केंद्र से अतिरिक्त पारा मिलिट्री फोर्स को रवाना कर दिया गया है.

असम में उग्रवादी हमले की खबर लगते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह और असम के सीएम तरुण गोगोई से मामले पर बात की और उन्हें असम जाने का निर्देश दिया. राजनाथ सिंह बुधावार को हालात का जायजा लेने वहां पहुंच रहे हैं.

Advertisement

पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा, 'बेगुनाह लोगों का कत्ल एक कायराना कार्रवाई है. मेरी संवेदना और प्रार्थना मृतक लोगों के परिवार वालों के साथ हैं. मैंने असम के सीएम तरुण गोगोई और गृह मंत्री राजनाथ सिंह जी से बात की है. राजनाथ जी असम जाएंगे और हालात का जायजा लेंगे.'

गौरतलब है कि मंगलवार को ही असम के सीएम तरुण गोगोई ने उग्रवादियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने का एलान किया था और उनके एलान के घंटे भर के भीतर उग्रवादियों ने कत्लेआम मचा दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement