Advertisement

जहरीली शराब पीने से 23 की मौत के बाद जागी गुजरात पुलिस, मारे छापे

गुजरात पुलिस के मुताबिक मंगलवाक को की गई पुलिस रेड में देशी दारू के 1286 केस जबकि विदेशी शराब के 125 केस रजिस्टर किए गए हैं. जिसमें देशी शराब कि कीमत 5.25 लाख है, जबकि विदेशी शराब कि कीमत 35.40 लाख रुपये है.

तीन ट्रकों को भी पकड़ा तीन ट्रकों को भी पकड़ा
गोपी घांघर
  • सूरत,
  • 14 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:31 AM IST

सूरत में जहरीली शराब पीने से 23 लोगों कि मौत के बाद जागी गुजरात पुलिस ने पूरे गुजरात में करीब 1500 शराब के अड्डों पर रेड मारी. इस दौरान पुलिस ने 40 लाख से ज्यादा कि देशी-विदेशी शराब को नष्ट किया. तो वहीं राजस्थान से सटे श्यामलाजी बॉर्डर पर सीआईडी क्राइम ने गुजरात में गैरकानुनी तौर पर धुसाए जा रहे तीन शराब के ट्रकों को पकड़ा, जिसकी कीमत एक करोड़ से भी ज्यादा है.

Advertisement

सूरत के वरेलीगांव में जहरीली शराब पीक 23 लोगो कि मौत के बाद, अचानाक नींद में सोती पुलिस जागी है. गुजरात डीजीपी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस कर सभी जिले के एसपी से बातकर साफ-साफ ऑर्डर दिया था कि सभी शराब बेचने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. उसी आदेश के बाद मंगलवार को पूरे गुजरात में पुलिस ने देशी ओर विदेशी शराब के अड्डों पर रेड कर बड़े पैमाने पर चल रहे दारू के काले कारोबार को नष्ट किया.

गुजरात पुलिस के मुताबिक मंगलवाक को की गई पुलिस रेड में देशी दारू के 1286 केस जबकि विदेशी शराब के 125 केस रजिस्टर किए गए हैं. जिसमें देशी शराब कि कीमत 5.25 लाख है, जबकि विदेशी शराब कि कीमत 35.40 लाख रुपये है.

वही गांधीनगर सीआईडी कि टीम ने भी श्यामलाजी बॉर्डर पर रेड डाल तीन ट्रक बरामद किए, जिसे गणेश चतुर्थी, नवरात्रि और दिवाली के मद्देनजर गुजरात में घुसाया जा रहा था. हालांकी सीआईडी क्राइम के पास खबर चार ट्रक की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement