Advertisement

2017 में दुनिया भर में बिके 2.28 अरब मोबाइल-टैबलेट: रिपोर्ट

साल 2018 में दुनिया भर में कुल 2.32 अरब डिवाइसेस की बिक्री होगी, जिसमें पीसी, टैबलेट्स और मोबाइल फोन्स शामिल है, जबकि 2017 में कुल 2.28 अरब डिवाइसेस की बिक्री हुई थी. ये जानकारी गार्टनर के हवाले से मिली है.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 30 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 11:49 PM IST

साल 2018 में दुनिया भर में कुल 2.32 अरब डिवाइसेस की बिक्री होगी, जिसमें पीसी, टैबलेट्स और मोबाइल फोन्स शामिल है, जबकि 2017 में कुल 2.28 अरब डिवाइसेस की बिक्री हुई थी. ये जानकारी गार्टनर के हवाले से मिली है.

आईएएनएस की खबर के मुताबिक, रिपोर्ट में कहा गया कि सर्वाधिक बिक्री के मामले में इस साल स्मार्टफोन टॉप पर रहेंगे. इसमें हाई-एंड स्मार्टफोन और ऐपल और माइक्रोसॉफ्ट विंडोज डिवाइसेस सबसे डिमांड किए जाएंगे. गार्टनर ने कहा, साल 2021 तक बेचे जाने वाले 9 फीसदी स्मार्टफोन 5G नेटवर्क के साथ काम करने में सक्षम होंगे.

Advertisement

गार्टनर के शोध निदेशक रणजीत अटवाल ने एक बयान में कहा, 'आनेवाले समय में ज्यादातर खरीदार केवल कीमत की बजाये उपयोगिता पर भी ध्यान देंगे, और इसलिए ज्यादा कीमत वाले डिवाइसेस की सेल बढ़ेगी.'

साल 2018 में ट्रेडिशनल पीसी की बिक्री में 5.4 फीसदी की गिरावट दर्ज की जाएगी, जबकि नोटबुक की बिक्री में सबसे अधिक 6.8 फीसदी की गिरावट दर्ज होगी. 2018 में पीसी खंड के केवल प्रीमियम अल्ट्रा मोबाइल बाजार में तेजी दर्ज की जाएगी, बाकी के पीसी बाजार में गिरावट रहेगी.

2018 में मोबाइल फोन की बिक्री में 2.6 फीसदी की वृद्धि होगी और कुल 1.9 अरब स्मार्टफोन की बिक्री होगी. साल 2018 में स्मार्टफोन की बिक्री में 6.2 फीसदी की तेजी दर्ज होगी, जो कुल मोबाइल फोन की बिक्री का 87 फीसदी होगी.

गार्टनर के शोध निदेशक रॉबर्ट कोज्जा ने कहा, 'हमें उम्मीद है कि 2018 में ऐपल की बिक्री बाजार के औसत से ज्यादा तेज होगी, जिसमें नए मॉडल्स की लॉन्चिंग से फोन बदलने की प्रवृत्ति में बढ़ावा का प्रमुख योगदान होगा.'

Advertisement

कोज्जा ने कहा, 'हमारा अनुमान है कि साल 2021 तक 9 फीसदी स्मार्टफोन 5G सपोर्ट के साथ बिकेंगे.' कोज्जा ने आगे कहा, 'कुल मिलाकर, 5G वीडियो और स्ट्रीमिंग सेवाओं का महत्वपूर्ण चालक होगा, क्योंकि यह तेज अपलिंक के साथ ही नए AI एप्लिकेशंस को सपोर्ट करेगा.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement