Advertisement

CAT एग्‍जाम में हुए अहम बदलाव

बिजनेस स्कूलों में दाखिले के लिए 29 नवंबर को आयोजित होने वाले कॉमन एडमिशन टेस्‍ट (CAT) में कई अहम बदलाव किए गए हैं. इन बदलावों के तहत यह परीक्षा एक ही दिन में दो सेशन में आयोजित होगी.

CAT exam CAT exam
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 03 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 10:08 AM IST

बिजनेस स्कूलों में दाखिले के लिए 29 नवंबर को आयोजित होने वाले कॉमन एडमिशन टेस्‍ट (CAT) में कई अहम बदलाव किए गए हैं. इन बदलावों के तहत यह परीक्षा एक ही दिन में दो सेशन में आयोजित होगी.

नोटिफिकेशन के अनुसार एग्‍जाम टाइम 170 मिनट से बढ़ाकर 180 मिनट कर दिया गया है. इस बार एग्जाम में 3 सेक्शन होंगे जिनमें Quantitative Aptitude (QA), Data Interpretation and Logical Reasoning (DILR) और वर्बल ऐंड रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन शामिल होंगे.

Advertisement

इसके साथ ही इस बार एक ऑनस्क्रीन कैलकुलेटर और नॉन मल्टिपलचॉइस (डायरेक्ट) सवाल भी होंगे. जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार ट्यूटोरियल में नॉन मल्टिपलचॉइस सवालों के बारे में बताया जाएगा. इस साल कैंडिडेट्स को हर सेक्शन के सवालों के जवाब देने के लिए 60 मिनट दिए जाएंगे और एक सेक्शन के सवालों का जवाब देते समय वे दूसरे सेक्शन पर स्विच नहीं कर सकेंगे. यह एग्जाम 136 शहरों की 650 टेस्ट साइट्स पर कराया जाएगा.

इस बार सारे सवाल ऑब्जेक्टिव नहीं पूछे जाएंगे. स्‍टूडेंट्स को कैलकुलेशन के लिए बेसिक ऑनस्क्रीन कैलकुलेटर के इस्तेमाल की मंजूरी होगी. कुछ सवाल डिस्क्रिप्टिव भी होंगे और इसके लिए कोई निगेटिव मार्किंग नहीं है.

कैट-2015 के संयोजक प्रो. बंदोपाध्याय ने बताया कि कैंडिडेट्स की ओर से पहले नंबर पर रखी गई को ही एग्जाम सेंटर्स बनाए जाने की पूरी कोशिश की जाएगी. उन्होंने बताया कि आवेदन प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की मदद के लिए हेल्प डेस्क भी बनाई गई है.

Advertisement

महत्‍वपूर्ण तारीख:
आवेदन शुरू होने की तारीख: 6 अगस्‍त
आवेदन की आखिरी तारीख: 15 अक्‍टूबर
कैट एग्‍जाम: 29 नवंबर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement