Advertisement

सीधी बातः दादरी कांड पर केंद्रीय मंत्री बालियान ने कहा- हर छोटी घटना पर नहीं बोल सकते PM

दिल्ली से महज 50 किलोमीटर दूर एक गांव में अचानक कोई भीड़ घर में घुसकर एक शख्स की हत्या कर देती है. उसके बेटे को अधमरा कर देती है. फिर धीरे से गायब भी हो जाती है. कोई उस भीड़ को पहचान नहीं पाता. यह सब एक अफवाह पर होता है और केंद्रीय मंत्री को यह छोटी घटना लगती है.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 10:14 AM IST

दिल्ली से महज 50 किलोमीटर दूर एक गांव में अचानक कोई भीड़ घर में घुसकर एक शख्स की हत्या कर देती है. उसके बेटे को अधमरा कर देती है. फिर धीरे से गायब भी हो जाती है. कोई उस भीड़ को पहचान नहीं पाता. यह सब एक अफवाह पर होता है और केंद्रीय मंत्री को यह छोटी घटना लगती है.

दरअसल, सीधी बात में राहुल कंवल से बातचीत के दौरान केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री और मुजफ्फरपुर से सांसद संजीव बालियान ने दादरी कांड को छोटी घटना बताया. उन्होंने कहा कि यूपी में ऐसी घटनाएं आए दिन होती रहती हैं. हर छोटी घटना पर पीएम से बोलने की उम्मीद नहीं की जा सकती.

Advertisement

पार्टी वर्कर को भी मिलेगी सजा
दादरी कांड के गिरफ्तार आरोपियों में बीजेपी नेता के बेटे का नाम आने पर बालियान ने कहा कि यदि किसी ने कानून तोड़ा है तो उसे सजा जरूर मिलेगी. फिर चाहे वह पार्टी वर्कर हो या पार्टी नेता का रिश्तेदार. बीजेपी दोषी के खिलाफ कार्रवाई करेगी.

यूपी सरकार पर भी साधा निशाना
बालियान ने यूपी सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने सवाल उठाया कि यूपी में जब गाय की हत्या प्रतिबंधित है तो फिर बीफ प्रोसेसिंग उद्योग कैसे फल-फूल रहा है. मांस कहां से आता है. वहां गैर कानूनी रूप से गायों की हत्या की जा रही है और उन लोगों को अखिलेश यादव का समर्थन हासिल है. पुलिस उन अपराधों की अनदेखी कर देती है जो अल्पसंख्यक करते हैं. 

साध्वी प्राची से असहमत, महेश शर्मा के बयान पर मौन
बालियान ने साध्वी प्राची के इस बयान से असहमति जताई कि गोहत्या करने वालों का ऐसा ही हश्र किया जाना चाहिए. वहीं, महेश शर्मा के इस घटना हादसा बताने पर वह बात टाल गए. उन्होंने कहा कि जो कुछ भी हुआ दुर्भाग्यपूर्ण हुआ. मैं इस बारे में ज्यादा नहीं जानता. महेश शर्मा इलाके के सांसद हैं, उन्हें ज्यादा पता होगा.

Advertisement

यूपी में पुलिस गाय के मांस को मटन में बदल देती है
यह पूछे जाने पर कि डीएसपी ने इखलाक के घर से मिले मांस को मटन बताया है, बालियान ने कहा कि यूपी के हर थाने में गाय के मांस का मामला आता है, लेकिन उसे मटन में बदल दिया जाता है. यूपी के हर जिले में गायों की हत्या की जाती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement